IRCTC Tour Package: IRCTC के साथ बेहद सस्ते दाम में करें हिमाचल की सैर, केवल इतना है किराया

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने काफी कम कीमत पर हिमाचल घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने से लेकर घूमने तक का ध्यान रखना आईआरसीटीसी की जिम्मेदारी होगी. तो चलिए आपको बताते हैं क्यों आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज खास है.

By Rupali Das | July 20, 2024 12:06 PM

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए लेकर आया है कम दाम में हिमाचल घूमने का मौका. इस दौरान आईआरसीटीसी टूरिस्ट को डलहौजी और मैक्लोडगंज जैसी जगहों पर घूमाएगा. इस 8 दिनों के ट्रिप में यात्रियों के खाने से लेकर रहने और घूमने तक की व्यवस्था आईआरसीटीसी खुद करेगी. यह रेल यात्रा होगी. “देखो अपना देश” के तहत पेश किए गए, इस टूर पैकेज का नाम एवरग्रीन हिमाचल रखा गया है. यह यात्रा मंगलवार को हावड़ा स्टेशन से शुरू होकर अगले मंगलवार को उसी जगह खत्म हो जाएगी. एक हफ्ते की ट्रिप में आईआरसीटीसी अपने यात्रियों का पूरा ध्यान रखेगा. अगर आप भी हिमाचल प्रदेश घूमना चाहते हैं तो जरुर जुड़े एवरग्रीन हिमाचल के साथ.

Also Read: Tour Package: IRCTC के किफायती टूर पैकेज में करें चार धाम की यात्रा, जानिए किराया

IRCTC Tour Package: पहाड़ों की सैर कराएगा “एवरग्रीन हिमाचल”

आईआरसीटीसी का एवरग्रीन हिमाचल टूर पैकेज काफी खास है, जिसमें आपको 7 रातें और 8 दिन हिमाचल घूमने के लिए मिलेंगे. इस ट्रिप की शुरुआत हावड़ा स्टेशन से मंगलवार को होगी जिसमें बुधवार का पूरा दिन सफर में निकल जाएगा. गुरुवार को अंबाला पहुंचकर सभी धर्मशाला घूमने जाएंगे. थोड़ी देर धर्मशाला घूमने के बाद यात्री मैक्लोडगंज के दलाई लामा मंदिर पहुंचेंगे. इस दौरान पर्यटकों को शांति और सुकून महसूस होगा. अगली सुबह शुक्रवार को आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को डलहौजी की सैर कराएगा. अगले दो दिन तक सभी वहीं रुकेंगे, शनिवार को यात्री खज्जियार वैली के मनमोहक दृश्यों के साथ दिन बिताएंगे. रविवार को डलहौजी के आसपास घूम कर सैलानी वापस आने के लिए निकल जाएंगे. सैलानी बिना किसी चिंता पूरे टूर को एंजॉय करेंगे, क्योंकि उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखना आईआरसीटीसी की जिम्मेदारी होगी.

IRCTC Tour Package: जानिए कितना होगा ट्रिप का किराया

आईआरसीटीसी का हिमाचल घूमने का यह टूर पैकेज काफी सस्ता और किफायती है. इस टूर पैकेज की कीमत ₹23750/- से शुरू होगी. हिमाचल का किराया अकेले सफर कर रहे हैं यात्रियों के लिए ₹46,250/- है. जबकि दो लोगों के साथ में सफर करने पर इस टूर का किराया ₹28,250/- (Sedan) और ₹24,800/- (Innova) प्रति व्यक्ति होगा. अगर तीन लोग साथ में हिमाचल की यात्रा पर निकले हैं तो प्रति व्यक्ति ₹24,400/- (Sedan) और ₹23,750/- (Innova) किराया देना होगा.

अगर टूर के दौरान बच्चों के किराए की बात की जाए तो बिस्तर लेने पर प्रति व्यक्ति ₹12,350/- कीमत देनी होगी. इस खूबसूरत यात्रा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए www.irctc.com पर संपर्क करें.

Also Read: Tour Package: IRCTC 6 दिनों के टूर पैकेज में कराएगा तमिलनाडु की यात्रा, जानें पूरी डिटेल

जरूर देखें:

Next Article

Exit mobile version