Tour Package: IRCTC के शानदार पैकेज में एक्सप्लोर करें कश्मीर की खूबसूरत वादियां

Tour Package: आईआरसीटीसी ने कश्मीर की सैर करने के लिए आकर्षक टूर पैकेज निकाला है. इस पैकेज में आपको गुलमर्ग,पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.

By Rupali Das | August 5, 2024 2:00 PM

Tour Package: फिर एक बार आईआरसीटीसी लेकर आया है अपने यात्रियों के लिए सस्ता और शानदार टूर पैकेज (Fascinating Kashmir). इस टूर पैकेज में पर्यटकों को कश्मीर की वादियों में यादगार लम्हे बिताने का मौका मिलेगा. इस खास टूर पैकेज की कीमत केवल ₹42,270/- से शुरू होगी. अगर आप भी कश्मीर के खुले आसमान के नीचे बैठकर आस-पास के मनमोहक नजारों को निहारना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी का कश्मीर टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन रहेगा.

Also Read: IRCTC: छह अगस्त तक रद्द रहेंगी अवध असम समेत 18 जोड़ी ट्रेनें, बिहार से गुजरनेवाली इन ट्रेनों के रूट बदले

कश्मीर टूर पैकेज कराएगा प्रकृति का सौंदर्य दर्शन

बेहद सस्ते और किफायती बजट में मिल रहा कश्मीर टूर पैकेज यात्रियों के लिए शानदार है. यह टूर पैकेज आपको कश्मीर के गुलमर्ग पहलगाम श्रीनगर और सोनमार्ग की खूबसूरत वादियों की सैर कराएगा. इस दौरान आपको डल झील और मुगल गार्डन के सौंदर्य दर्शन करने का भी मौका मिलेगा. टूर के दौरान आपके घूमने, खाने और रहने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा. इस टूर में आपको गुलमर्ग के फेमस केबल राइड का लुत्फ उठाने का भी अवसर मिलेगा. पटना से कश्मीर तक के इस खास टूर पैकेज में आप 6 दिन और 5 रातों में गुलमर्ग से सोनमर्ग तक के मनमोहक दृश्यों और खूबसूरत वादियों में घूमने का आनंद लेंगे. यह शानदार कश्मीर टूर 10 सितंबर 2024 को शुरू होकर 15 सितंबर 2024 को खत्म हो जाएगा. इस पूरे टूर के दौरान यात्री गुलमर्ग गोंडोला, स्ट्रॉबेरी वैली, शेषनाग झील, अरू घाटी, श्री शंकराचार्य मंदिर सहित कई रोचक और दिलचस्प जगहों पर घूमेंगे.

Also Read: IRCTC: पटना-टाटा वंदे भारत का रूट तय, गया-कोडरमा होकर चलेगी ट्रेन

इस टूर में कितना आएगा खर्च

आईआरसीटीसी का खास कश्मीर टूर पैकेज बेहद सस्ता और किफायती है. इस टूर पैकेज में यात्रियों को अकेले ट्रैवल करने के लिए ₹48,460/- देने होंगे. जबकि दो लोगों को साथ में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति ₹43,655/- चुकाने होंगे. इस खास पैकेज में तीन लोग अगर साथ में कश्मीर घूमने जाते हैं तो प्रति व्यक्ति ₹42,270/- देने होंगे.

अगर इस आकर्षक यात्रा पर बच्चे भी साथ जा रहे हैं, तो बिस्तर लेने पर प्रति व्यक्ति ₹33,670/- देने होंगे. जबकि बिना बिस्तर यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति ₹30,925/- देने होंगे. कश्मीर टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप www.irctc.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: Tour Package: IRCTC के आकर्षक टूर पैकेज में मिलेगा राजस्थान एक्सप्लोर करने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल

जरूर देखें:

Next Article

Exit mobile version