Tour Package: IRCTC के आकर्षक टूर पैकेज में मिलेगा राजस्थान एक्सप्लोर करने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल

Tour Package: आईआरसीटीसी के आकर्षक टूर पैकेज में राजस्थान घूमने का सुनहरा मौका मिल रहा है. तो आइए जानते हैं राजस्थान के खूबसूरत महलों और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने की क्या होगी कीमत.

By Rupali Das | August 4, 2024 2:49 PM

Tour Package: आईआरसीटीसी हमेशा अपने यात्रियों के लिए आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लेकर आता है. इसी कड़ी में इस बार आईआरसीटीसी लेकर आया है राजस्थान घूमने का सुनहरा मौका. इस आकर्षक टूर पैकेज की शुरुआत महज ₹51,415/- से होगी. अगर आपको भी राजस्थान के वैभवशाली और भव्य महलों को देखने और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने में रुचि है, तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपके लिए शानदार होगा.

Also Read: IRCTC Tour Package: सावन में कम बजट में करें धार्मिक स्थलों की सैर

Tour Package: राजस्थान टूर पैकेज होगा आपके लिए खास

राजस्थान के आकर्षक टूर पैकेज में आपको मिलेगा जयपुर, जैसलमेर, माउंट आबू, अजमेर, बीकानेर और उदयपुर घूमने का मौका. इस दौरान यात्रियों के रहने, खाने और घूमने का इंतजाम आईआरसीटीसी ही देखेगा. इस शानदार टूर पैकेज में आप 10 दिन और 9 रातों में राजस्थान की गुलाबी नगरी से लेकर ब्लू सिटी तक को एक्सप्लोर करेंगे. भुवनेश्वर से शुरू होने वाला टूर 2 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2024 को खत्म होगी. इस दौरान 9 दिनों में यात्री हवा महल, मेहरानगढ़ फोर्ट, गोल्डन फोर्ट, ब्रह्मा मंदिर सहित कई आकर्षक और दिलचस्प जगहों पर घूमेंगे.

Also Read: Tour Package: IRCTC लेकर आया है गोल्डन ट्रायंगल घूमने का खास मौका, जानिए कैसे और कब बुक करें ट्रिप

Tour Package: क्या होगी राजस्थान टूर पैकेज की कीमत

आईआरसीटीसी का राजस्थान टूर पैकेज आकर्षक और किफायती है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको अकेले ट्रैवल करने पर ₹70,410/- देने होंगे. इस खास टूर पैकेज में दो लोगों को साथ में यात्रा करने पर ₹54,340/- प्रति व्यक्ति देने होंगे. जबकि तीन लोग अगर साथ में राजस्थान एक्सप्लोर करने जाते हैं, तो प्रति व्यक्ति ₹51,415/- चुकाने होंगे.

अगर बच्चे इस आकर्षक टूर पैकेज में ट्रैवल कर रहे हैं, तो बिस्तर के साथ प्रति व्यक्ति ₹41,670/- देने होंगे. जबकि बिना बिस्तर लिए प्रति व्यक्ति ₹41,670/- चुकाने होंगे. इस टूर पैकेज से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए आप www.irctc.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: Tour Package: IRCTC के साथ ऊटी की खूबसूरत वादियों को एक्सप्लोर करने को हो जाइए तैयार, इतना होगा खर्च

जरूर देखें:

Next Article

Exit mobile version