IRCTC Tour Package: बेंगलुरु से करें नेपाल की टूर, आईआरसीटीसी दे रहा ये सुविधा

IRCTC Tour Package: नेपाल में मौजूद काठमांडू और पोखरा एक बेहद सुंदर और शांत जगह है. यहां हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक खास टूर पैकेज पेश किया है. चलिए आइए जानते हैं…

By Shweta Pandey | February 26, 2024 8:39 AM

IRCTC Tour Package: नेपाल एक बेहद सुंदर जगह है. यहां की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. काठमांडू और पोखरा हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं. ये दोनों जगहें पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. अगर आप भी नेपाल घूमने की योजना बना रहे हैं भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक खास टूर पैकेज पेश किया है. जिसमें आपको सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी. चलिए आइए जानते हैं…

नेपाल टूर पैकेज कहां से हो रहा शुरू

Nepal tourist place

दरअसल इस बार आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए नेपाल टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज का नाम मिस्टिक नेपाल एक्स बेंगलुरु Mystical Nepal Ex Bengaluru (SBO6) है. इसकी शुरुआत अगले महीने 23 मार्च 2024 को बेंगलुरु से हो रही है. इसमें आपको 5 रात और 6 दिन नेपाल घुमाया जाएगा. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ-साथ होटल में ठहरने के लिए रूम की सुविधा मिलेगी.

Also Read: यूपी वालों को IRCTC घुमाने ले जा रहा है अंडमान, राजधानी लखनऊ से करें एयर ट्रिप

जानें कितना देना होगा खर्च

Nepal tourist place

इस टूर पैकेज की शुरुआत 43,240 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर अकेले आप यात्रा करते हैं तो 51,150 रुपये किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 43,960 रुपये देना होगा.

Nepal tourist place

इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 41,800 रुपये और बिना बेड के साथ 39,640/ रुपये किराया देना होगा. साथ ही 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड का 29,560 रुपये चार्ज देना होगा.

कैसे करें बुकिंग

Nepal tourist place

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. फिलहाल अधिक जानकारी के लिए आप 080-22960013/8595931292/8595931293 नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version