IRCTC Tour: महाशिवरात्रि से पहले करें 40 फीट ऊंची शिव-पार्वती की प्रतिमा के दर्शन, IRCTC लाया है आपके लिए खास ऑफर

IRCTC Tour: महाशिवरात्रि इस साल 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी. अगर आप इस साल शिवरात्रि के मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल…

By Shweta Pandey | February 27, 2024 11:10 AM

IRCTC Tour: महाशिवरात्रि इस साल 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. अगर आप इस साल शिवरात्रि के मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमे आपको कम बजट में विशाखापट्टनम में स्थित 40 फीट की शिव-पार्वती की मूर्ति के दर्शन के साथ-साथ अन्य जगहों पर घुमाया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल…

विशाखापट्टनम टूर पैकेज

आईआरसीटीसी इस बार विशाखापट्टनम के लिए स्पेशल टूर पैकेज लाया है. जिसमें आपको कैलाश गिरी में स्थित 40 फीट की शिव-पार्वती के दर्शन कराया जाएगा. इस टूर पैकेज का नाम VIZAG BLISS है जिसका कोड SCBH12 है. इसकी शुरुआत 3 मार्च 2024 से हो रही है. इसमें आपको एक रात और दो दिन यहां घुमाया जाएगा.

जानें किराया

इस टूर पैकेज की शुरुआत मात्र 4555 रुपये से हो रही है. एक आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 10535.00 रुपये देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5895.00 रुपये और तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 4555.00 रुपये किराया देना होगा. वहीं बच्चे के लिए बेड के साथ 3520.00 रुपये और बिना बेड के साथ 1655.00 रुपये चार्ज देना होगा.

कैसे करें बुकिंग?

इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं या फिर https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBH12 पर क्लिक कर कर सकते हैं.

गंतव्य: विशाखापट्टनम – सिंहाचलम
अवधि: (01 रात/02 दिन)
इन जगहों पर यात्रा कराया जाएगा…
पहले दिन: विशाखापत्तनम हवाई अड्डे/रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड पर आगमन और होटल में ठहरने, होटल में चेक-इन (समय 11:00 बजे). फ्रेश होने के बाद दोपहर के भोजन तक आराम करें. दोपहर के भोजन के बाद, थोटलाकोंडा बौद्ध परिसर, कैलाश गिरी और रुशिकोंडा समुद्र तट की यात्रा कराया जाएगा फिर शाम को वापस होटल और विशाखापत्तनम में रात्रिभोज और रात्रि विश्राम.
2 दिन : नाश्ते के बाद, होटल से चेकआउट कराया जाएगा. यहां से सिंहाचलम घुमाया जाएगा. फिर सिंहाचलम का दौरा करने के बाद, विशाखापत्तनम वापस लाया जाएगा. दोपहर के भोजन के बाद सबमरीन संग्रहालय और बीच पर घुमाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version