23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu And Kashmir Snowfall Season: रियल लाइफ में लेना है स्नोफॉल का आनंद तो तुरंत बना लें जम्मू-कश्मीर का प्लान, जानें कितना आएगा खर्च

Jammu And Kashmir Snowfall Season: जम्मू-कश्मीर इस समय सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. क्योंकि फरवरी और मार्च के महीने में ही यहां बर्फबारी होती है. चलिए जानते हैं जम्मू-कश्मीर में घूमने लायक जगह और यहां जाने के लिए कितने पैसे लगते हैं…

Jammu And Kashmir Snowfall Season: जम्मू-कश्मीर, उत्तरी भारत में स्थित है. जो एक केंद्रशासित प्रदेश है. यह राज्य तीन मुख्य क्षेत्रों से मिलकर बना है जम्मू, कश्मीर घाटी और लद्दाख. इसकी राजधानी श्रीनगर है. जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा उर्दू है, लेकिन कश्मीरी, डोगरी, और अंग्रेजी भी यहाँ बोली जाती हैं. यहाँ का संस्कृति, इतिहास और भौगोलिक स्थिति विविधता से भरपूर है. इसके अलावा, यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है, जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थल और धार्मिक स्थल शामिल हैं. फरवरी से लेकर मार्च तक यहां पर जमकर बर्फबारी होती है. अगर आप भी रियल लाइफ में स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं तो यहीं मौका है जम्मू-कश्मीर घूमने का. चलिए जानते हैं जम्मू-कश्मीर में घूमने लायक जगह और यहां जाने के लिए कितने पैसे लगते हैं…

जम्मू-कश्मीर में घूमने लायक जगह

अरु घाटी

अरु घाटी 1
अरु घाटी

जम्मू-कश्मीर अगर आप घूमने के लिए आ रहे हैं तो अरु घाटी विजिट करना न भूलें. यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है. अरु घाटी बेहद सुंदर और शांत जगह है. यह जगह जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है. जो पहलगाम से लगभग 12 किमी की दूरी पर है.

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान 1
दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में स्थित दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही सुंदर है. जो डल झील से पहले श्रीनगर से करीब 22 किमी दूर स्थित है. यह उद्यान 141 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है.

चंदनवाड़ी जम्मू-कश्मीर

चंदनवाड़ी जम्मू कश्मीर 1
चंदनवाड़ी जम्मू-कश्मीर

बर्फबारी का आनंद लेना है तो चंदनवाड़ी जा सकते हैं. यह जगह पहलगाम से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित है. इस समय चंदनवाड़ी बर्फ के सफेद चादर से ढक गया है. यहां के झील-झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

श्रीनगर

श्रीनगर 1
श्रीनगर

जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में फरवरी और मार्च के महीने में जमकर बर्फबारी होती है. यहां की सड़कें बर्फ के सफेद चादर से ढक चुकी हैं. इसके अलावा यहां मौजूद डल झील पूरी तरह बर्फ बना गया है. देश-विदेश से यहां लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.

गुलमर्ग

गुलमर्ग 1 1
गुलमर्ग

कश्मीर में खूबसूरत जगहों में से एक गुलमर्ग है. इस समय यह जगह बर्फ के सफेद मोटे चादरों से ढक चुका है. यहां आप स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्रैकिंग आदि का आनंद उठा सकते हैं.

पुलवामा

जम्मू-कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक पुलवामा है. यहां की धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक स्मारक लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. पुलवामा में अहरबल झरने, तारसर झील, शिकारगढ़ और अवंतीश्वर मंदिर है जहां आपको एक बार जरूर देखने के लिए जाना चाहिए.

सोनमर्ग

जम्मू-कश्मीर में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह सोनमर्ग है. इस समय यहां जमकर बर्फबारी हो रही है. अगर आपको ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, बालटाल घाटी, थाजवास ग्लेशियर पसंद है तो यहां जा सकते हैं. इस समय सोनमर्ग में देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आ रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर जाने के लिए कितने पैसे लगते हैं

Jammu And Kashmir 1
Jammu and kashmir

अगर आप फैमिली के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास कम से कम 20000 रुपये होने चाहिए. यहां ठहरने के लिए होटल सस्ते में मिल जाते हैं और खाने-पीने के लिए भोजन का दाम भी काफी कम है. वहीं अगर आप जम्मू-कश्मीर सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं तो 10 से 15 हजार रुपये के बीच पूरा खर्च आ जाएगा. फिलहाल बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए सबसे बेस्ट टाइम फरवरी से लेकर मार्च तक के बीच में ही है. क्योंकि इस समय यहां जमकर बर्फबारी हो रही है. स्नोफॉल का आनंद उठाना है तो आप कश्मीर आज ही घूमने का प्लान बना लें. यहां देश-विदेश से पर्यटक ट्रैवल करने पहुंच रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों आपको मन मोह लेंगी. फिलहाल बता दें यहां पर हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें