17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: दोस्तों के साथ वीकेंड मनाने के लिए बेस्ट है रांची की ये जगहें

Jharkhand Tourism: दोस्तों के साथ वीकेंड मनाने का है प्लान. तो आपके लिए खास होगी रांची की ये प्रसिद्ध जगहें. आइए आपको इन पर्यटन स्थलों के बारे में बताएं.

Jharkhand Tourism: अगर आपने दोस्तों के साथ वीकेंड मनाने का प्लान बनाया है, तो चले आइए “जलप्रपातों के शहर” रांची. यह शहर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और सुंदर पर्यटन स्थलों के लिए मश्हूर है. यहां मौजूद हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, दशम फॉल और रीमिक्स फॉल जैसे अनेकों जलप्रपातों के कारण इसे सिटी ऑफ वॉटरफॉल्स के नाम से जाना जाता है. वीकेंड पर आप अपने दोस्तों के साथ मनोरम पर्यटन स्थलों से समृद्ध इस शहर की सुंदरता निहारने आ सकते हैं. रांची में वीकेंड मनाने के लिए कुछ पर्यटन स्थल बेस्ट हैं:

टैगोर हिल

Tagore Hill Ranchi
Tagore hill ranchi

रांची का टैगोर हिल एक ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, साहित्यिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. आप दोस्तों के साथ वीकेंड पर टैगोर हिल की नैसर्गिक सुंदरता और शांत वातावरण को निहारने आ सकते हैं. इस 300 फीट ऊंची चोटी से रांची शहर का नजारा बेहद आकर्षक दिखता है. अपने मनोरम दृश्यों और खुशनुमा मौसम के कारण टैगोर हिल को लवर प्वाइंट भी कहा जाता है.

Also Read: Jharkhand Tourism: माॅनसून में सैर करने के लिए खास है झारखंड के ये बांध

पहाड़ी मंदिर

Pahari Temple, Ranchi Jharkhand
Pahari temple, ranchi jharkhand

आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रांची का प्रसिद्ध और प्राचीन शिवालय है पहाड़ी मंदिर. यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दोस्तों के साथ वीकेंड मनाने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां आकर आपको भगवान के चरणों में सुकून के दो पल बिताने का मौका मिलता है.

भगवान भोलेनाथ को समर्पित यह मंदिर लगभग 350 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. यह एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. जहां से आपको रांची शहर का नजारा भव्य दिखता है. मंदिर के चारों ओर फैली हरियाली इसे खूबसूरत धार्मिक स्थल का रूप देती है.

जोन्हा फॉल

Jonha Waterfall, Ranchi
Jonha waterfall, ranchi

झारखंड की खूबसूरत वादियों और घने जंगल के बीच स्थित एक मनमोहक झरना है जोन्हा जलप्रपात. यह जगह वीकेंड पर दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है. यह रांची का एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है. जोन्हा जलप्रपात में आप लकड़ी से बनी खूबसूरत कलाकृतियां देख सकते हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: बारिश में बढ़ जाती है पंचेत डैम की खूबसूरती

जगन्नाथ मंदिर

Jagannath Temple Ranchi
Jagannath temple ranchi

रांची का जगन्नाथ मंदिर प्रकृति की गोद में बसा एक अनूठी वास्तुकला का नायाब उदाहरण है. आप अपने दोस्तों के साथ इस मंदिर की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने आ सकते हैं. इस मंदिर में ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन भी होता है. यहां आप दोस्तों के साथ प्राचीन शिल्पकारी की अद्भुत झलक देख सकते हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: कपल्स के लिए शानदार है झारखंड की ये 5 रोमांटिक जगहें

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें