Jharkhand Tourism: झारखंड की खूबसूरती निहारने का है मन, तो शानदार होगी ये जगहें

Jharkhand Tourism: झारखंड भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से एक है. यह राज्य अपने प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है. तो चलिए आज आपको बताते हैं झारखंड में मौजूद कुछ बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में.

By Rupali Das | August 7, 2024 9:21 AM
an image

Jharkhand Tourism: झारखंड अपने अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और भव्य ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र है. इस राज्य को प्रकृति ने असंख्य पर्यटन स्थलों और अद्वितीय खूबसूरती से नवाजा है. झारखंड की खूबसूरत और घुमावदार घाटियां, विशाल बांध, नदियां, ऊंचे-ऊंचे झरने, मनमोहक हिल स्टेशन्स, प्राचीन मंदिर, ऐतिहासिक किले और मानवनिर्मित पार्क सहित कई जगहें घूमने के लिए शानदार है. अगर आप भी माॅनसून के इस सुहाने मौसम में झारखंड घूमने आ रहे हैं, तो आपके लिए खास रहेगी ये प्रसिद्ध जगहें:

जगन्नाथ मंदिर

Jagannath temple ranchi

झारखंड का प्राचीन जगन्नाथ मंदिर राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र में स्थित है, जिसका निर्माण 1691 में नागवंशी राजा एनी नाथ शाहदेव ने करवाया था. झारखंड के इस सालों पुराने मंदिर में ओडिशा की पुरी के तरह ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. यह ऐतिहासिक मंदिर करीब 80 से 90 मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित एक खूबसूरत धार्मिक केंद्र है, जहां से रांची शहर का नजारा काफी मनमोहक दिखता है. जगन्नाथ मंदिर झारखंड के प्रमुख धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्रों में शामिल है.

Also Read: Jharkhand Tourism: मॉनसून में बढ़ जाती है खूंटी के जलप्रपातों की सुंदरता, देखें मनोरम दृश्य

नेतरहाट

Netarhat

छोटानागपुर की रानी के नाम से मशहूर नेतरहाट अपने खूबसूरत दृश्यों, मनोरम वादियों और मनमोहक सनसेट व सनराइज के लिए प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. प्रकृति के सौंदर्य से परिपूर्ण इस मनोरम जगह को पहाड़ों की मल्लिका नाम से भी जाना जाता है. झारखंड का यह मनोरम पर्यटन स्थल चारों ओर से चिड़ और साल के पेड़ों से घिरा जंगल है. झारखंड के लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट को प्रकृति के बेहद करीब माना जाता है. नेतरहाट झारखंड के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है.

जुबिली पार्क

Jubilee park jamshedpur

जमशेदपुर का जुबिली पार्क अपने प्राकृतिक सुंदरता, दुर्लभ वनस्पतियों और जैव विविधता के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. इस आकर्षक जुबिली पार्क में घने जंगल को घेर कर वन्यजीव अभयारण्य, बायोलॉजिकल पार्क और जूलॉजिकल पार्क बनाया गया है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

यह विशाल पार्क लगभग 200 एकड़ में फैला आकर्षक पर्यटन स्थल है, जिसमें एम्यूजमेंट पार्क, चिल्ड्रन पार्क, रोज आइलैंड, बैट आइलैंड, निक्को वाटर पार्क और जयंती सरोवर सहित कई चीजें सैलानियों को अपनी ओर खींचती है.

Also Read: Jharkhand Tourism: मन मोह लेता है झारखंड का सीता जलप्रपात, आप भी देखे ये अद्भुत नजारे

टैगोर हिल

Tagore hill ranchi

राजधानी रांची में करीब 300 फीट की ऊंचाई पर स्थित टैगोर हिल एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है, जो अपने आध्यात्मिक और साहित्यिक महत्व के लिए मशहूर है. इस खूबसूरत पहाड़ी से राजधानी का नजारा काफी मनोरम दिखाई देता है. प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध टैगोर हिल पर स्थित ब्रह्मा मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है. यह मनोरम पहाड़ पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है.

बैद्यनाथ धाम

Baba baidyanath dham, deoghar

झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम, हिंदुओं का पवित्र धाम है. यह भगवान शिव को समर्पित 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जिसे मनोकामना लिंग के नाम से भी जाना जाता है. सावन के दौरान इस मंदिर में भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिसमें उनका भव्य श्रृंगार किया जाता है. बैद्यनाथ धाम भगवान शिव के पवित्र शिवालियों में से एक है.

Also Read: Jharkhand Tourism: देव गांव नाम से मशहूर इस जगह को भगवान विश्वकर्मा ने बसाया था

जरूर देखें:

Exit mobile version