Jharkhand Tourism: दुमका के इस मंदिर में होती है हर मनोकामना पूरी
Jharkhand Tourism: झारखंड में मौजूद प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है दुमका का चुटोनाथ मंदिर. प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा चुटोनाथ मंदिर एक पहाड़ पर स्थित है, जहां भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं चुटोनाथ मंदिर के बारे में.
Jharkhand Tourism: झारखंड के कोने-कोने में प्राचीन मंदिर और धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जो लोगों के आस्था का केंद्र है. विभिन्न देवी-देवताओं को समर्पित इन मंदिरों के प्रति भक्तों में अपार श्रद्धा है. झारखंड का बैद्यनाथ धाम, बासुकीनाथ धाम, मां छिन्नमस्तिका मंदिर, देवड़ी मंदिर, पहाड़ी मंदिर और जगन्नाथ मंदिर सहित अनेकों धार्मिक स्थल काफी प्रसिद्ध है. ये आध्यात्मिक स्थल भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय है. हर साल बड़ी संख्या में भक्त इन मंदिरों में दर्शन-पूजन करने आते हैं. प्राचीन मंदिरों से समृद्ध झारखंड राज्य में देश के कई प्रमुख धार्मिक स्थल मौजूद हैं. इन्हीं प्रसिद्ध और प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक है चुटोनाथ मंदिर, जो दुमका में स्थित है. अगर आप भी दुमका घूमने आ रहे हैं तो जरूर विजिट करें चुटोनाथ मंदिर.
Also Read: Jharkhand Tourism: नौवीं सदी में बने प्राचीन मंदिर में भद्र रूप में विराजित है मां काली
यहां होती है मनोकामना पूरी
चारों ओर से प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा चुटोनाथ मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. राज्य की उपराजधानी दुमका शहर के मध्य चुटोनाथ पहाड़ पर स्थित मंदिर चुटो बाबा को समर्पित है. इस मंदिर के प्रति हिंदू धर्म के लोगों में अपार श्रद्धा और भक्ति है. बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से चुटोनाथ मंदिर में दर्शन करने आते हैं. जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित चुटोनाथ मंदिर का इतिहास काफी पुराना है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि इस मंदिर में बाबा के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. चड़क पूजा के दौरान चुटोनाथ मंदिर में बली पूजा बंद कर दी जाती है. वैशाख महीने में मनाया जाने वाले चड़क पूजा में शामिल होने काफी संख्या में श्रद्धालु दुमका पहुंचते हैं. पर्यटक चुटोनाथ मंदिर से प्रकृति की खूबसूरत छटा को निहार सकते हैं. यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के कारण प्रसिद्ध है.
Also Read: Jharkhand Tourism: जानना चाहते हैं छऊ नृत्य का मुखौटा बनाने की कला, तो आइए सरायकेला खरसावां
कैसे पहुंचे चुटोनाथ पहाड़
बाबा चुटोनाथ मंदिर झारखंड के दुमका में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. इस मंदिर में बाबा के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आते हैं. यहां आप ट्रेन, प्लेन और निजी वाहन के माध्यम से आ सकते हैं.
रेल मार्ग – आप रेल मार्ग से भी चुटोनाथ मंदिर आ सकते हैं. इस मंदिर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन दुमका स्टेशन है.
सड़क मार्ग – झारखंड की उप राजधानी दुमका के जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित है, चुटोनाथ मंदिर. राजधानी रांची से इस मंदिर की दूरी करीब 277 किलोमीटर है, जहां आप निजी वाहन और कैब के माध्यम से आ सकते हैं.
वायु मार्ग – चुटोनाथ मंदिर आने वाले भक्त हवाई मार्ग का भी उपयोग कर सकते हैं. इसका निकटतम हवाई अड्डा राजधानी रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट है.
Also Read: Jharkhand Tourism: झारखंड का वो जेल जहां धरती आबा ने ली थी अंतिम सांस
जरूर देखें: