23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: हाथियों के संरक्षण के लिए मशहूर है यह वन्यजीव अभयारण्य

Jharkhand Tourism: दलमा वन्यजीव अभयारण्य बंगाल और झारखंड के लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यह जगह हाथियों के संरक्षण के लिए मशहूर है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दलमा वन्यजीव अभयारण्य से जुड़ी कुछ बातें.

Jharkhand Tourism: झारखंड एक ऐसा प्रदेश है, जहां सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. यहां मौजूद कई ऐसी जगहें और चीजें हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यह राज्य पर्यटन स्थल के रूप में काफी समृद्ध है. यहां का वातावरण, दृश्य और मौसम लोगों को लुभाता है. यही कारण है बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने, छुट्टियां बिताने और पिकनिक मनाने आते हैं. झारखंड को प्रकृति का आशीर्वाद और साथ मिला हुआ है, जिसकी आभा यहां मौजूद खूबसूरत झरने, नदियां, घने जंगल, वनस्पियां और जीव-जंतु बढ़ाते हैं. झारखंड में कई नेशनल पार्क और वन्यजीव अभयारण्य भी मौजूद हैं, जो पर्यावरण और जैव विविधता के संरक्षण में अहम योगदान करते हैं. अगर आपको भी झारखंड की वादियों में घूमना पसंद है तो जरूर आएं दलमा वन्यजीव अभयारण्य.

Jharkhand Tourism: कहां मौजूद है दलमा वन्यजीव अभयारण्य

झारखंड के जमशेदपुर शहर में स्थित दलमा वन्यजीव अभयारण्य, बंगाल और झारखंड के पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यह वन्य जीव अभयारण्य दलमा में मौजूद है जिसकी पहाड़ियां झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. आप ट्रेन के माध्यम से भी यहां जा सकते हैं. इसका निकटतम रेलवे स्टेशन चांडिल स्टेशन और टाटानगर जंक्शन है. दलमा क्षेत्र हाथियों के संरक्षण के लिए मशहूर है.

Also Read: Jharkhand Tourism: खूबसूरत वादियों से समृद्ध है नेतरहाट, छोटानागपुर की रानी नाम से है मशहूर

Also Read: Jharkhand Tourism: सुहाने मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए खास है ये हिल स्टेशन

Also Read: Jharkhand Tourism: साल के पेड़ों से घिरा यह नेशनल पार्क दिखता है बेहद खूबसूरत

Jharkhand Tourism: क्यों है यह खास

दलमा वन्यजीव अभयारण्य लगभग 195 किमी में फैला विशाल क्षेत्र है, जहां समृद्ध जैव विविधता रहती है. अगर आपको भी वन्यजीवों को देखना और खुली हवा में घूमना पसंद है, तो दलमा वन्यजीव अभयारण्य आपके लिए खास है. सर्दियों के मौसम में हाथियों का झुंड दलमा पहाड़ियों से नीचे की ओर विचरण करने जाते हैं. इस जीव अभयारण्य में हाथी के साथ-साथ साही, बार्किंग डियर, भालू, जंगली भैंस समेत कई वन्यजीव मौजूद हैं. इस जगह से प्राकृतिक दृश्य काफी मनोरम दिखाई पड़ते हैं. यहां मौजूद दलमा हिल स्टेशन भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. इस दौरान वो हिल स्टेशन से लेकर मनमोहक दृश्यों और वन्य जीवों को देखने तक का लुत्फ उठाते हैं. दलमा वन्यजीव अभयारण्य प्राकृतिक संप्रदाय से समृद्ध और जैव विविधता से परिपूर्ण पर्यटन स्थल है.

Also Read: Must Visit Destinations of Kolkata: बंगाल ट्रिप को बनाना है यादगार, तो चले आइए कोलकाता की ये 6 जगहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें