12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kargil Vijay Diwas 2024: पर्यटन केंद्र के रूप में उभरता कारगिल कराता है शौर्य गाथा से रूबरू

Kargil Vijay Diwas 2024: 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाई जाएगी. कारगिल में वॉर मेमोरियल सहित कई दर्शनीय स्थल हैं. तो आइए आपको बताते हैं यहां मौजूद कुछ खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में.

Kargil Vijay Diwas 2024: हर साल 26 जुलाई को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कारगिल बलिदानियों की कर्मभूमि है जो अब पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रही है. 25 साल पहले जिस कारगिल में भारतीय सैनिक अपने शौर्य का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे, उसी कारगिल में बढ़ता पर्यटन वहां के स्थानीय निवासियों को बेहतर भविष्य की ओर बढ़ा रहा है. भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित कारगिल के द्रास सेक्टर में मौजूद युद्ध स्मारक में पर्यटक बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने आते हैं. हाल के समय में सेना ने कारगिल की आर्यन वैली में स्थित खलुबार युद्ध स्मारक को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया है. यही कारण है कारगिल क्षेत्र में पिछले 5 वर्ष में पर्यटकों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है. अगर आप कभी कारगिल आते हैं तो जरुर घूमें ये खूबसूरत जगहें:

कारगिल वॉर मेमोरियल

कारगिल के द्रास सेक्टर में स्थित युद्ध स्मारक को कारगिल वॉर मेमोरियल या द्रास युद्ध स्मारक के नाम से जाना जाता है. इस युद्ध स्मारक को इंडियन आर्मी के द्वारा कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले शहीदों की याद में बनाया गया है. इस क्षेत्र को विजयपथ के रूप में भी जाना जाता है. इस जगह “मनोज पांडे गैलरी” भी मौजूद है, जिसमें युद्ध के दौरान ली गई तस्वीरें, खोजे गए हथियार और तोपखाने देखने को मिलते हैं. वॉर मेमोरियल की गुलाबी शीलाओं में शहीद जवानों के नाम लिखे हुए हैं. इस मेमोरियल के अंदर अमर जवान ज्योति लगातार जलती रहती है. यह कारगिल में पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है.

Also Read: Jharkhand Tourism: रजरप्पा मंदिर में विराजित मां की प्रतिमा है अनोखी, रहस्यमय है इसका इतिहास

द्रास घाटी

द्रास घाटी कारगिल जिले में स्थित भारत की सबसे ठंडी जगह है, जो लद्दाख का प्रवेश द्वार नाम से भी जाना जाता है. यह खूबसूरत घाटी घूमने के लिए काफी आकर्षक है.

रंगदुम मोनेस्ट्री

रंगदुम मोनेस्ट्री, लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित एक खूबसूरत जगह है. इसे नेशनल मॉन्यूमेंट का दर्जा प्राप्त है. हजारों साल पहले तिब्बती वास्तुकला में बना यह मठ बौद्ध भिक्षुओं का घर है. यहां बौद्ध धर्म से संबंधित कई दुलर्भ तस्वीरें, पांडुलिपियां और मूर्तियां मौजूद हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

सुरू घाटी

बर्फ के पहाड़ों से ढकी सुरू घाटी बेहद खूबसूरत और शांत जगह है. चारों ओर से प्राकृतिक सुंदरता से घिरी इस घाटी में आकर आपको स्वर्ग में होने का एहसास मिलेगा. इस मनमोहक घाटी को देखने बड़ी संख्या में लोग जम्मू-कश्मीर पहुंचते हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: नेतरहाट के मनमोहक दृश्यों के बीच मौजूद है यह खूबसूरत झरना

Kargil Vijay Diwas 2024: कैसे पहुंचेंगे कारगिल

कारगिल के प्रसिद्ध द्रास सेक्टर और अन्य दर्शनीय पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए आपको सड़क या हवाई मार्ग के माध्यम से श्रीनगर आना होगा. श्रीनगर से टैक्सी लेकर आप 4 घंटे में द्रास पहुंच सकते हैं. आप लेह के रास्ते भी कारगिल की तरफ आ सकते हैं. श्रीनगर से कारगिल की ओर जाने वाला रास्ता काफी खूबसूरत और रोमांचक है. इस यात्रा के दौरान आप खूबसूरत नजारों को अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं. श्रीनगर से द्रास सेक्टर की दूरी लगभग 143 किमी है, जबकि यहां से कारगिल शहर करीब 58 किलोमीटर दूर है.

Also Read: Cheapest International Destination: नेपाल घूमना है बेहद सस्ता, जेब में होने चाहिए बस इतने रूपये

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें