20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kerala Tourism: अरब सागर की रानी के नाम से मशहूर है यह शहर

Kerala Tourism: केरल का कोच्चि शहर सैलानियों के बीच लोकप्रिय है. इस शहर की खूबसूरती और इतिहास इसे पर्यटन स्थल के तौर पर मशहूर बनाते हैं. अगर आपने भी केरल घूमने का प्लान बनाया है, तो जरुर विजिट करें कोच्चि.

Kerala Tourism: केरल का शहर कोच्चि अपने प्राचीन मंदिरों, ऐतिहासिक विरासतों, पुराने महलों और खूबसूरत तटों से संपन्न है, जो कोचिन के नाम से भी जाना जाता है. यह शहर इतिहास और पर्यावरण प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. यह शहर आईटी पार्क और मनोरंजन पार्क के लिए भी मशहूर है, जो लोगों के अपनी ओर खींचते हैं. यहां मौजूद हवाई अड्डा और बंदरगाह भी सैलानियों के बीच काफी प्रसिद्ध है. कोच्चि शहर अपनी खूबसूरती और विविधता के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

Kerala Tourism: कैसे पहुंचे कोच्चि

कोच्चि शहर केरल राज्य के एर्नाकुलम जिले में स्थित बंदरगाह नगर है, जो सालों से मसालों का व्यापार केन्द्र रहा है. अरब सागर की रानी नाम से मशहूर यह शहर लक्षद्वीप सागर से तटस्थ है. यहां आप ट्रेन, हवाई मार्ग, समुद्र मार्ग और सड़क मार्ग से आ सकते हैं. कोच्चि, केरल का प्रमुख पर्यटन स्थल है .

Also Read: Indian Railway Travel Tips: ट्रेन में रात में सफर करने के है कई फायदे

Kerala Tourism: क्या है इस शहर की विशेषता

केरल का कोच्चि शहर सालों से घूमने के लिए सैलानियों की पसंदीदा जगह रहा है. यह शहर अरब सागर तट पर मौजूद प्राकृतिक बंदरगाह और कई सालों तक पूरी दुनिया में मसाला व्यापार का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहने के कारण अरब सागर की रानी के नाम से मशहूर है. आज भी कोच्चि अपने समृद्ध इतिहास और आधुनिकीकरण के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय है. इस शहर की विशिष्टता ही इसकी विविधता है, जो बच्चों और युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए खास है. शांत बैकवाटर और रेतीले समुद्र तटों से सजा कोच्चि शहर प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत उदाहरण है. यहां मौजूद महल, धार्मिक केंद्र और स्मारक इतिहास प्रेमियों के लिए खास हैं. यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. कोच्चि में भारत का सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क भी मौजूद है, जो बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करता है. कोच्चि शहर केरल के आईटी हब के रूप में जाना जाता है. यह भारत के सबसे आधुनिक सुविधाओं वाले शहर में शामिल है. कोच्चि घूमने के शौकीन लोगों के लिए बेहतरीन जगह है.

Also Read: Jharkhand Tourism: सुहाने मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए खास है ये हिल स्टेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें