Las Salinas, The Village Where Girls Become Boys: आज के समय में लड़कियां हर फील्ड में आगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा गांव है जहां लड़कियां धीरे-धीरे लड़के में तब्दील हो जाती हैं. जी हां आपने सही सुना. जहां पर लड़कियां 12 साल के बाद लड़का बनने लगती हैं. चलिए जानते हैं उस गांव का नाम…
ऐसा गांव जहां लड़कियां लड़का बन जाती है?
दरअसल डोमिनिकन रिपब्लिक में ला सेलिनास गांव है जहां पर 12 साल बाद लड़कियां धीरे-धीरे लड़कों में तब्दील हो जाती हैं. कुछ लोग का मानना है कि ला सेलिनाम गांव श्रापित है तो कुछ इसे प्रकृति का सबसे अनोखा करिश्मा मानते हैं.
लड़की पैदा होने पर दुखी हो जाते हैं गांव वाले
ला सेलिनास गांव में जब लड़की पैदा होती है तो यहां के लोग दुखी हो जाती हैं, क्योकि 12 साल के बाद वह लड़की धीरे-धीरे लड़के में बदल जाती है. आज के समय में इस गांव में लड़कियों की संख्या बहुत ही कम है. जो एक चिंता का विषय है.
जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
ला सेलिनास गांव को लेकर एक्सपर्ट्स का अपना अलग ही सुझाव है. ऐसा माना जाता है कि इस गांव में बच्चों को अनुवांशिक बीमारी है इस बीमारी को स्यूडोहोर्मैफ्रैडाइट. स्यूडोहोर्मैफ्रैडाइट कहा जाता है. ऐसे में जब बच्चा पैदा होता है तब वह लड़की रहता है. लेकिन धीरे-धीरे वह लड़का में बदलने लगती है. यानी की उसके आवाज भारी होना, लड़कों जैसा गुप्तांग विकसित होना और शरीर पर लड़कों जैसे बाल उगने लगता है. फिलहाल बता दें कि आज भी यह गांव अपने इस रहस्य के लिए मशहूर है. यहां पर सबसे अधिक लड़के हैं. इस गांव की जनसंख्या भी बहुत कम है.