23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस जुलाई घूमें लेह-लद्दाख, IRCTC के URTUK EX VISHAKHAPATNAM टूर पैकेज के साथ

IRCTC लद्दाख टूर पैकेज का हिस्सा बनें और लद्दाख क्षेत्र की मनमोहक सुंदरता का अनुभव करें. आपको मिलेगा शाम घाटी, लेह, नुबरा, तुरतुक और पैंगोंग की सैर करने का सुनहरा मौका

अगर आप विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं और चाहते हैं लेह-लद्दाख घूमना तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) आपके लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज. इसमें आपको मिलेगी खाने-पीने, रहने जैसी की कई सुविधाएं. यह यात्रा विशाखापट्टनम से शुरू होगी और आपको कराएगी- शाम घाटी, लेह, नुबरा, तुरतुक और पैंगोंग की सैर.

लद्दाख- Land Of The Passes

लद्दाख हमेशा से ही यात्रियों की पहली पसंद रहा है, Land of the passes यानि दर्रे की भूमि कहलाने वाली ये जगह अपने तिब्बती और बौद्ध संस्कृति के लिए पूरे भारत ही नहीं बल्कि विश्व में आकर्षण का केंद्र और यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है. लद्दाख समुद्री स्तर से करीब 5000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बेहद ही खूबसूरत जगह है. यहां आपको प्राचीन बौद्ध मठ, पर्वत चोटियों, वन्यजीव सफारी, साहसिक गतिविधि और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. 

यह जगह अपने प्राचीन मठों, धार्मिक स्थलों, रॉयल्टी महलों, विभिन्न गोम्पा (तिब्बती शैली में बने एक प्रकार के बौद्ध-मठ के भवन या भवन), पर्वत चोटियों, वन्यजीव सफारी, साहसिक गतिविधि के लिए एक बेहतरीन जगह है. लद्दाख एक ऐसी जगह है, जहां आपको एक ही स्थान पर भारतीय, तिब्बती और साथ ही बौद्ध धर्म का एक अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है, जो लद्दाख की विशेषता को दर्शाता है.

Leh Laddakh 4
Laddakh- Land Of The Passes

जानिए इस पैकेज के बारे में-

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम URTUK EX VISHAKHAPATNAM है. इस टूर में यात्रियों को प्लेन से सफर करने का मौका मिलेगा. फ्लाइट विशाखापत्तनम से उड़ान भरेगी और यात्रियों को मिलेगा कम्फर्ट क्लास में सफर करने का एक बेहतरीन मौका. यह यात्रा 6 रात और 7 दिन की होगी, जो 5 जुलाई से शुरू है. इस यात्रा की बुकिंग शुरू कर दी गई है.

Package DetailsIRCTC
Package NameLEH – LADAKH WITH TURTUK EX VISHAKHAPATNAM
Traveling ModeFlight
StationVishakhapatnam Airport
ClassComfort
Tour Dates05.07.2024
Package details:leh – ladakh with turtuk ex vishakhapatnam

किन जगहों की सैर शामिल है इस पैकेज में

विशाखापत्तनम से लेह तक के इस शानदार पैकेज में आपका फ्लाइट टिकट, होटल में ठहरने के लिए सारी व्यवस्था शामिल है. खाने की सुविधा के लिए आपको इस पूरी ट्रिप में सुबह का नाश्ता दोपहर और रात दोनों का खाना भी शामिल है. विशाखापत्तनम से लेह तक की यात्रा में आपको शाम घाटी, लेह, नुबरा, तुरतुक और पैंगोंग की सैर करने को मिलेगा. दिल्ली के रास्ते होकर जाने वाली यह ट्रिप लेह एयरपोर्ट पर आपके पहुंचने के साथ शुरू होती है. यहां आपको होटल में ठहराया जाएगा. पहले दिन आप अपने आप को माहौल के अनुसार ढाल सकते हैं और साथ ही स्थानीय बाजार और संस्कृति, रहन-सहन के बारे में जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि इस शानदार पैकेज में आपके होटल में ठहरने से लेकर खाने-पीने की भी सुविधा उपलब्ध है.

दूसरे दिन आप लेह-श्रीनगर राजमार्ग के साथ दर्शनीय स्थलों, शांति स्तूप, लेह पैलेस, हॉल ऑफ फ़ेम और गुरुद्वारा पत्थर साहिब मैग्नेटिक हिल का अनुभव कर सकेंगे, सिंधु का संगम भी देखने को मिलेगा.

Leh Laddakh 1
Beauty of leh-ladakh

तीसरे दिन, नुब्रा घाटी में कैम्पिंग करने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा. चौथे दिन तुरतुक घाटी की यात्रा, सियाचिन युद्ध स्मारक का दौरा और बाल्टी विरासत से समृद्ध तुरतुक गांव की सैर शामिल है. नुबरा लौटते हुए आप शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लें पाएंगे.

पांचवें दिन, आप पैंगोंग झील की यात्रा करेंगे, जो अपनी आश्चर्यजनक सुंदरता और फिल्म “थ्री इडियट्स” के स्थान के लिए जानी जाती है. छठे दिन आप वापस लेह के लिए निकलेंगे, रास्ते में थिकसे मठ, शे पैलेस और रांचो स्कूल का दौरा करेंगे. अंत में सातवें दिन, नाश्ते के बाद आपको विशाखापत्तनम के लिए अपनी वापसी की उड़ान के लिए लेह हवाई अड्डे पर छोड़ दिया जाएगा.

Also Read-Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी, IRCTC कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन…

Bike से लद्दाख जाने के बजाय IRCTC के इस टूर पैकेज का करें इस्तेमाल, बिल्कुल अलग होगी ट्रिप

यहां आपको फ्लाइट की जानकारी दी गई है-

DateFlight No.From Time To TIme
05.07.20246E-2365/6E-2101VTZ 07:45 HRSIXL (Via DEL)13:20 HRS
11.07.20246E-2365/6E-2101IXL13:55 HRSIXL (Via DEL)19:25 HRS
Flight Details: – Date of Journey – 05.07.2024
Note: The Flight timings or schedule is subject to change as per the airlines operational
feasibility.
Leh Laddakh 2
Ladakh bridge

कितना होगा किराया

05.07.2024 को यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 63,030 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 57,560 रुपये का भुगतान करना होगा और 5-11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बिस्तर के साथ 56,255 रुपये और बिना बिस्तर के 32,595 रुपये का भुगतान करना होगा. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 57,560 रुपये का भुगतान करना होगा.

ClassSingle
Occupancy
Double
Occupancy
Triple
Occupancy
Child with
Bed
(5-11)yrs
Child
Without
bed (5-11)yrs
Child
(2 – 4)yrs
ComfortINR 63030/-INR 58115/INR 57560/INR 56255/-INR 51430/-INR 32595/-
Cost per Person (In INR): – Date of Journey – 05.07.2024 Note- Child fare of age 0-2 years would be deposit in cash by customer at IRCTC office at the time of
booking

कैसे करें बुकिंग

आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं या फिर IRCTC के निकटतम क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर भी अपनी बुकिंग करा सकते हैं. इस ट्रिप के बारे मे अधिक जानकारी के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर 8287932318, 9281495847, 9550166168 पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read-IRCTC का आ गया नया फीचर, अब टिकट कंफर्म होने पर देने होंगे पैसे

Railway Travel Insurance Policy: सिर्फ 45 पैसे प्रीमियम में रेल दुर्घटना पर मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा क्लेम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें