24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kuno Tourism को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश ने चीता सफारी शुरू करने की बनाई योजना

Madhya Pradesh plans to start cheetah safaris to boost Kuno tourism:मामले से अवगत एक वन अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और राजस्व उत्पन्न करने के लिए कूनो नेशनल पार्क (KNP) के सैसाईपुरा क्षेत्र में चीता सफारी की योजना बना रही है।

Madhya Pradesh plans to start cheetah safaris to boost Kuno tourism: मध्य प्रदेश राज्य सरकार अब कुनो नेशनल पार्क (KNP) के सैसाईपुरा क्षेत्र में चीता सफारी शुरू करने की योजना बना रही है. यह कदम पर्यटन को बढ़ावा देने और राजस्व उत्पन्न करने के प्रयास के रूप में उठाया गया है. मामले की जानकारी रखने वाले एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी.

रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य ने पहले ही केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) को मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव भेज दिया है. इसका जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि पर्यटकों को लुभाने और सैसाईपुरा क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया है. केएनपी निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने कहा कि इसे 150 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा. साथ ही एमपी वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सफारी में चीते होंगे जो जंगल में जीवित नहीं रह सकते हैं और इस तरह लोगों द्वारा उन्हें आसानी से देखा जा सकेगा.

जैसा कि पहले बताया गया था, पिछले साल सितंबर और फरवरी 2023 में क्रमशः नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से दो बैचों में भारत में स्थानांतरित होने के बाद से कुनो में अब तक छह वयस्क चीते अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही भारत में जन्मे चार शावकों में से तीन की भी मौत हो चुकी है.

अधिकारी ने आगे बताया कि चूंकि पर्यटकों के लिए कूनो में चीतों को देखना मुश्किल है, इसलिए उन्होंने सफारी शुरू करने का फैसला किया है. अधिकारी ने कहा, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो सफारी में नामीबिया से दो मादा चीते होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि सफारी चीते की आबादी को बढ़ावा देने के लिए एक प्रजनन केंद्र के रूप में भी काम करेगी क्योंकि जंगली चीतों के बीच संभोग चिंता का विषय है.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कुनो राष्ट्रीय उद्यान शायद देश के सबसे कम रेटिंग वाले वन्यजीव पार्कों में से एक है, फिर भी वन्यजीव प्रेमियों के लिए घूमने लायक एक दिलचस्प जगह है. 1981 में स्थापित, यह पार्क चीतों के अलावा विभिन्न प्रकार के जानवरों और विदेशी पौधों का घर है.

कहां है कूनो नेशनल पार्क ?

मध्य प्रदेश के मुरैना और श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क है। इस पार्क को साल 2018 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया. वहीं, कूनो नेशनल पार्क की स्थापना साल 1981 में हुआ था. भारत सरकार की तरफ से साल 2009 में चीता के पुनर्वास हेतु प्रस्ताव पेश किया गया था. इसमें मुरैना वन्यजीव अभयारण्य को नेशनल पार्क में तब्दील करने की पेशकश की गई थी.

इसके बाद 5 दिसंबर, 2018 को वन्यजीव उद्यान को कूनो नेशनल पार्क में तब्दील कर दिया गया. साथ ही इसका विस्तार भी किया गया। जहां, इसके क्षेत्रफल को बढ़ाकर 413 वर्ग किमी तक कर दिया गया. वहीं, साल 2022 में 4 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक की उम्र के चीता को नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाया गया. इसके बाद यह पार्क पूरी तरह से चीता पुनर्वास में तब्दील हो गया। आने वाले समय में कूनो नेशनल पार्क में और चीता लाने की प्लानिंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें