Bihar Tourism: जाने मंदार पर्वत का अद्भुत इतिहास

Bihar Tourism: भारत में ऐसे कई स्थान हैं, जिनका जिक्र धार्मिक ग्रंथो और काव्यों में मिलता है. मंदार पर्वत भी इन्हीं में से एक है. तो चलिए आज आपको बताते हैं मंदार पर्वत के इतिहास के बारे में.

By Rupali Das | June 17, 2024 1:07 PM

Bihar Tourism: बिहार राज्य अपने संस्कृति, कला और प्राचीन धार्मिक केंद्रों के लिए प्रसिद्ध है. यहां मौजूद ऐतिहासिक नदियां, पहाड़ और मंदिर पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. यहां के पर्यटन स्थलों का ऐतिहासिक घटनाओं से भी खास जुड़ाव है . यह राज्य अपने दर्शनीय स्थलों और उत्कृष्ट कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है. बिहार में मौजूद मंदार पर्वत एक प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक केंद्र है. यह हिंदू धर्म के लोगों के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. अगर आपने भी बिहार घूमने का प्लान बनाया है तो मंदार पर्वत जरुर विजिट करें.

Bihar Tourism: कैसे पहुंचेंगे यहां

भारत में सिल्क सिटी के नाम से मशहूर भागलपुर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर बांका जिले में स्थित है,”मंदार पर्वत”. रांची से पर्वत की दूरी करीब 350 किलोमीटर है. मंदार पर्वत को “मंदराचल” भी कहा जाता है. यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जिसका जिक्र हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथों में भी है. यह स्थान बौंसी के नाम से भी जाना जाता है.

Also Read: Vaishno Devi Tour: मेक माय ट्रिप लेकर आया है बेहतरीन मां वैष्णो देवी टूर का पैकेज

Bihar Tourism: क्या है यहां की विशेषता और इतिहास

मंदार पर्वत धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह हिंदू धर्म के लोगों के आस्था का प्रतीक है. मान्यता है कि मंदार पर्वत भगवान विष्णु का निवास स्थान है जिसकी ऊंचाई करीब 800 फीट है. ग्रेनाइट पत्थर से बने इस पहाड़ से प्रकृति के अत्यंत मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं. इस पर्वत का जिक्र हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथों में भी हुआ है, जिसके अनुसार मंदार पर्वत वही पहाड़ है जिसका उपयोग समुद्र मंथन के लिए किया गया था. पौराणिक कथाओं के अनुसार देवताओं ने इस पर्वत का उपयोग समुद्र से अमृत निकालने के लिए किया था. इसमें वासुकी नाग को रस्सी (मथनी) बनाया गया था. पर्वत के चारों ओर मौजूद सांप के निशान इस बात का प्रमाण हैं. कहां जाता है प्राचीन काल में यहां कई तालाब हुआ करते थे, जिसमें से कुछ तालाब आज भी मौजूद हैं. सालों भर इस जगह पर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. विशेष रूप से झारखंड, बिहार और बंगाल के पर्यटक यहां घूमने आते हैं. मंदार पर्वत के शिखर पर कई मंदिर हैं, जिसमें जैन धर्म के मंदिर भी शामिल हैं. यहां स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर और सीता कुंड पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. मंदार पर्वत प्राचीन काल की वो कड़ी है, जो अपने धार्मिक विरासत को संभाले हुए है.

Also Read: ISKCON Temple: भगवान श्रीकृष्ण की आराधना का स्थान

Next Article

Exit mobile version