ISKCON Temple: भगवान श्रीकृष्ण की आराधना का स्थान

ISKCON Temple: मायापुर इस्कॉन एक धार्मिक संगठन का हिस्सा है, जो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित है. यहां मौजूद राधा कृष्ण मंदिर विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है, तो चलिए आपको बताते हैं इस्कॉन के बारे में.

By Rupali Das | June 14, 2024 8:20 PM
an image

ISKCON Temple: इस्कॉन मंदिर एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. भारत के साथ-साथ विदेश में भी इस्कॉन काफी मशहूर है. भारत में भी कई राज्य में इस्कॉन के मंदिर मौजूद हैं, जिसमें मायापुर इस्कॉन पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. हर वर्ष लगभग हजारों लोग यहां घूमने और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने आते हैं. यहां आकर लोगों का मन शांत हो जाता है और उन्हें सुख की अनुभूति होती है. इस जगह आकर व्यक्ति अपने सारे दुःख भूलकर प्रभु की भक्ति में लीन हो जाता है. अगर आप भी पश्चिम बंगाल के प्रमुख पर्यटन स्थल जाने का प्लान बना रहे हैं,तो मायापुर इस्कॉन होगा आपके लिए शानदार.

Also Read: Vaishno Devi Tour: मेक माय ट्रिप लेकर आया है बेहतरीन मां वैष्णो देवी टूर का पैकेज

ISKCON Temple: मायापुर इस्कॉन कैसे पहुंचे

मायापुर इस्कॉन पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित खूबसूरत मंदिर है.यह मंदिर यादव श्रेष्ठ भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. यह मंदिर कोलकाता से करीब 135 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और विश्व के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है. इस्कॉन का अर्थ है – इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस. मायापुर इस्कॉन में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा वैदिक मंदिर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

ISKCON Temple: यहां की खास बात क्या है

मायापुर इस्कॉन हुगली और जलांगी नदी के मध्य में बना एक खूबसूरत स्थल है. यहां लोग भगवान श्रीकृष्ण के जीवन लीला को देख सकते हैं. यह मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा हिंदू मंदिर है. फूलों से सजे मंच पर स्थापित राधाकृष्ण की मूर्ति यहां आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इस्कॉन मायापुर में मंदिर के साथ-साथ गौशाला,डिजिटल तारामंडल और श्री चैतन्य मठ भी मौजूद है,जहां आकर व्यक्ति का मन शांत और एकाग्र होता है. मायापुर इस्कॉन की वास्तुकला बहुत ही नायाब है.इसके साथ ही मायापुर इस्कॉन में लोगों के रुकने के लिए विश्राम गृह की भी व्यवस्था है.

Also Read: Marsilli Hill: धर्म और विश्वास से जुड़ा है मरासिली पहाड़ का इतिहास

Exit mobile version