25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon In Goa: भारी बारिश में बनाएं गोवा घूमने का प्लान, मिलेंगे कई फायदे

Monsoon In Goa: मानसून में गोवा ट्रिप प्लान करना आपके लिए एक बजट फ्रेंडली ऑप्शन हो सकता है जिससे की आप बिना किसी टेंशन के वेकेशन का मजा ले सकते है. तो फिर इस मानसून गोवा ट्रिप प्लान करना ना भूले.

Monsoon Travel: गर्मियों के दिन हो और गोवा जाने की बात न हो ऐसा भी हो सकता है क्या? गोवा ट्रैवेलर्स के लिए फेवरेट बीच साइट लोकेशन है. लेकिन क्या आपने मानसून में गोवा ट्रिप प्लान करने के बारे में कभी सोचा है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे माानसून में गोवा ट्रिप के क्या हैं फायदे.

हरा भरा मौसम

मानसून के दौरान, गोवा एक हरे-भरे स्वर्ग में बदल जाता है जबकि गर्मी में गोवा का मौसम सुखा होता है. इस समय आप बिना धूप की फ़िक्र किये आसानी से घूम सकते है.

कम भीड़

गोवा में मानसून के मौसम में गर्मियों की तुलना में कम टूरिस्ट आते हैं जिससे की आप बिना किसी परेशानी के आराम से यहां बिना भीड़-भाड़ के समुद्र तटों, पर्यटन स्थलों और रेस्तराँ का आनंद ले सकते हैं, जिससे आपको ज़्यादा आराम और शांति मिलती है.

Also Read: Chhattisgarh Tourism: फोटोग्राफी के हैं शौकीन, तो आपके लिए खास है तीरथगढ़ फॉल

सुखद मौसम

गोवा में गर्मियों में बहुत ज़्यादा गर्मी और नमी हो सकती है, जबकि मानसून में ठंडा तापमान और ताज़गी भरी बारिश होती है. इस मौसम में सीधे सूर्य की किरणों से होने वाले नुक्सान से बच सकते है.

कम कीमतें

हालांकि गोवा में पर्यटन के लिए मानसून को ऑफ-सीजन माना जाता है पर इस सीजन में आपको होटल्स, फ्लाइट्स और अन्य जगहों पर काफी छूट मिल सकती है, मानसून में ट्रिप प्लान करना बजट फ्रैंडली हो सकती है.

मानसून में मनाये जाने वाले त्यौहार

मानसून में आप साओ जोआओ (प्रजनन का त्यौहार) जैसे अनोखे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और त्यौहारों का अनुभव कर सकते है, जिसमें संगीत, नृत्य और पारंपरिक नाव दौड़ भी शामिल होती है इससे आपको कुछ अलग देखने को मिलेगा.

झरने

मानसून का मौसम गोवा के झरनों को जीवंत कर देता है.दूधसागर और अरवलम जैसे लोकप्रिय झरने अपने सबसे शानदार रूप में होते हैं, जो शानदार दृश्य और ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं.

मसाला बागान

मानसून गोवा के चाय व मसाला बागानों की सैर करने का सबसे सही समय है. बारिश, मसालों की सुगंध के अलग हि मजे है.

Also Read: IRCTC Bhutan Tour Package: भूटान के शानदार मठों को देखने का मौका,आईआरसीटीसी ने निकाला किफायती टूर पैकेज

मानसून एडवेंचर

इस समय आप गोवा में एडवेंचरस एक्टिविटी का भी लुफ्त उठा सकते हैं जैसे कि महादेई नदी पर व्हाइट-वाटर राफ्टिंग या बैकवाटर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को देखना.

रोमांटिक माहौल

मानसून की बारिश कपल्स के लिए एक रोमांटिक माहौल बनाती है.बारिश के मौसम में बीच पर टहलना या बीच के किनारे झोपड़ी में एक आरामदायक शाम बिताना रोमांटिक और यादगार हो सकता है.

फन विथ फ़ूड

इस समय आपको गोवा के फेमस नेचुरल फूड को टेस्ट करने मौका मिलेगा जो सिर्फ इस समय पर वहां मिलता है.

इन्पुट- प्रतिष्ठा पवार

Also Read: राजस्थानी राजशाही से होना है रूबरू, तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए है बेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें