Travel Tips: मॉनसून में घूमने की है तैयारी, तो अपने साथ जरूर रखें ये चीजें

Travel Tips: मॉनसून के सुहाने मौसम में घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें जरूर ध्यान में रखें. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, बारिश के मौसम में घर से निकलते वक्त किन चीजों को ध्यान से अपने पास रखना चाहिए.

By Rupali Das | July 19, 2024 8:48 AM

Travel Tips: बारिश का मौसम सुहाना होता है. ऐसे में लोगों को घूमना और ट्रैवल करना पसंद आता है. इस हसीन मौसम में पार्टनर के साथ यात्रा करना काफी रोमांटिक होता है. वहीं मॉनसून में परिवार और दोस्तों के साथ ट्रैवल करना भी मजेदार होता है. अगर आप भी मानसून के सुहाने मौसम में कोई मजेदार और रोमांचक ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये ट्रैवल टिप्स होने वाली है आपके लिए खास. माॅनसून में जब भी किसी ट्रिप पर बाहर निकलें,तो अपने साथ जरूर रखें ये जरूरी चीजें:

मेडिकल किट

मॉनसून में ट्रैवल के दौरान सबसे जरूरी चीज होती है, मेडिकल किट. ट्रिप के लिए पैकिंग के दौरान ध्यान से मेडिकल किट बैग में रखना चाहिए. इस मेडिकल किट में आप जरूरी एंटीबायोटिक दवाएं, फर्स्ट एड किट,दर्द की गोली, विक्स और बुखार की दवाएं रख लें. यह मेडिकल किट आपकी ट्रिप को आसान बना देगी.

हेयर ड्रायर

मॉनसून में ट्रैवल करने के लिए हेयर ड्रायर भी जरूरी है. हेयर ड्रायर लोगों को बारिश के दौरान आसानी से अपने बाल सुखाने में मदद करता है. इसके साथ इसका उपयोग कपड़े सुखाने के लिए भी किया जाता है.

छाता और रेनकोट

माॅनसून में ट्रेवल कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है छाता और रेनकोट. आपको बारिश से बचाने के लिए छाता और रेनकोट जरूरी है. बारिश में भींगने पर हो सकता है आपकी तबीयत बिगड़ जाए. इससे ट्रिप खराब हो सकती है.

Also Read: आंखों की रोशनी कमजोर हो गई हो या कोई और दिक्कत, मुंगेर आइए…चंडिका मां सब दुख हर लेंगी

वॉटरप्रूफ जूते

बारिश के मौसम में वाटरप्रूफ जूते कैरी करना हर किसी को जरूरी होता है. वाटरप्रूफ जूते का इस्तेमाल करने से आपके पैर बारिश के पानी में भीगेंगे नहीं और गंदे पानी से होने वाले संक्रमण से भी बचे रहेंगे. इस दौरान आपको चलने में भी आसानी होगी और आप फिसलने से बचेंगे.

पावर बैंक

माॅनसून का मौसम सुहाना तो होता है, पर इस मौसमों में कई दिक्कतों का भी सामना करना होता है. अकसर बारिश के मौसम में लाइट कटने की समस्या होती है, ऐसे में अगर आप ट्रैवल करने वाले हैं तो अपने साथ पावर बैंक जरूर रखें. पावर बैंक लाइट नहीं रहने पर फोन चार्ज करने में आपकी मदद करेगा.

वॉटरप्रूफ बैग

अगर आप बारिश के मौसम में ट्रैवल करने वाले हैं तो जरूरी है कि आप अपने साथ वाटरप्रूफ बैग हमेशा रखें. वाटरप्रूफ बाग आपके जरूरी सामान जैसे मोबाइल फोन, वॉच, टिशूज समेत कई जरूरत की चीजों को पानी से बचाता है.

Also Read: West Bengal Tourism: राजसी रॉयल बंगाल टाइगर को देखना चाहते है तो सुंदरबन जाएं

जरुर देखें: https://youtu.be/HMpBf_AfPqM?si=0nllXOvyIiVXU9kI

Next Article

Exit mobile version