Loading election data...

रोड पर क्या चलाना साइकिल, भोपाल के इस सुंदर और हरे-भरे पार्क में अलग ही है फिजा

झीलों के शहर भोपल में अब आप हरियाली के भरे माहौल में साइकलिंग का भी आनंद ले सकते है, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सुबह की शांति और खुली ताज़ी हवा में आप बिना किसी परेशानी के घूम सकते है.

By Pratishtha Pawar | June 18, 2024 3:38 PM

भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में साइकलिंग करना एक अलग अनुभव हैं, जहां आपको सुबह के शांत माहौल में पक्षी, वन्य जीव और प्रकृति से जुड़ने और समय बिताने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा.

Van vihar national park, bhopal, madhya pradesh

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान

Van Vihar National Park ISO : 2009 अवार्ड पाने वाला देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान है. वर्ष 1979 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था. MP Tourism का यह भाग लगभग 4.43 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इसमें राज्य में पाये जाने सभी जीव रहते है. भोपाल में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान शांति और प्रकृति के करीब रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी सैर उपलब्ध कराता है. अपर लेक के किनारे बसे इस उद्यान में हम झील का भी आनंद ले सकते हैं. सेफ्टी के लिए यहां पर हमेशा सुरक्षा गार्ड उपस्थित रहते हैं. यहां पर शांति बनाये रखना होता है, जिससे कि माहौल में हलचल न हो. ये जगह बच्चों एवं बुजुर्गो दोनों के लिए ही सही है.

वन विहार में साइकिल चलाने का आनंद  

वन विहार नेशनल पार्क भोपाल में सभी रास्ते बेहद साफ हैं. साइकलिंग के लिए एक दम उपयुक्त है. भोपाल की ट्रैफिक वाली सड़कों पर घूमने की बजाये यह एक बेटर आप्शन है. वन विहार में बहुत भीड़ नहीं होती है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं.

Also read –मध्य प्रदेश की ये जगहें हैं प्रेमियों की पहली पसंद

भोपाल में वन विहार की सैर के लाभ

1.वन्यजीव और जैव विविधता वाला क्षेत्र

वन विहार नेशनल पार्क वन्यजीव, प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी जगह है. इस पार्क में बाघ, शेर, पैंथर्स, भालू, हाइनास, मगरमच्छ और कई पक्षी देखने को मिलेंगे.

2. मनोरंजक गतिविधियां

अपर लेक से सटा वन विहार बेहतरीन स्थान है. झील और आसपास की हरियाली के मनभावक दृश्य साइकलिंग के लिए इसे उपयुक्त स्थान बनाते है, यहां ऊपर लेक पर आप बोटिंग भी कर सकते हैं.  

3. संरक्षण और शैक्षिक मूल्य

इस उद्यान को बनाने का उद्देश्य वन्यजीवों का संरक्षण करना है. यह पर्यावरण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. यहां पर जगह-जगह पर लगे बोर्ड आपको इस उद्यान से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं, जोकि शिक्षा की दृष्टि से बेहद उपयोगी हैं. यह प्राय: एजुकेशनल बच्चे टूर के लिए आया करते है.

वन विहार नेशनल पार्क का दौरा करके आपको वन्यजीवों को देखने, प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लेने, मनोरंजक गतिविधियों और शैक्षिक टूर के लिए भी एक अच्छा मौका मिलता है. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान साइकिलिंग के शौकीनों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक शानदार जगह है. भारत के सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय उद्यानों और चिड़ियाघरो में से एक है, जोकि वन्यजीवों के संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Also read- हिमालय में स्थित है दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर-Yulla kanda

फोटोग्राफी के हैं शौकीन, तो आपके लिए खास है तीरथगढ़ फॉल

Next Article

Exit mobile version