24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूपगढ़ है मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी- यहां पड़ती है सूरज की पहली किरण

धूपगढ़ को मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी कहा जाता है,सनसेट पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है। यह राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के बेहद नजदीक स्थित है.

सतपुड़ा रेंज की हरी-भरी वादियों में स्थित धूपगढ़ को मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी होने का गौरव प्राप्त है, जिसकी ऊंचाई 1,352 मीटर है. ये स्थान Sunset Point के नाम से भी जाना जाता है. Sunrise और Sunset के समय यहां के नज़ारों को देखने के लिए हर मौसम यहां सैलानियों की भीड़ लगी रहती है.

धूपगढ़ पहुंचना अपने आप में एक रोमांच है. यहां पहुचने के लिए पचमढ़ी के घने जंगलों और घुमावदार सड़कों से होकर गुजरना होता है, जोकि आपके सफर में चार-चांद लगा देता है. मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी इस राजसी चोटी के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. अपने सुखद जलवायु, समृद्ध वनस्पतियों और जीवों, ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाने वाला पचमढ़ी धूपगढ़ की यात्रा के आकर्षण को बढ़ाता है.

Dhuupgarh
Dhupgarh, hinghest peak of madhya pradesh

कैसे पहुंचें धूपगढ़…

धूपगढ़ पचमढ़ी के ज़रिए पहुंचा जा सकता है, जो सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया है, जो लगभग 52 किमी दूर है, जबकि भोपाल (200 किमी) और जबलपुर (250 किमी) निकटतम हवाई अड्डे हैं. पचमढ़ी से आगंतुक जिप्सी किराए पर ले सकते हैं या चोटी तक पहुंचने के लिए गाइडेड ट्रैक ले सकते हैं.

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

धूपगढ़ की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून तक है, जब मौसम सुहाना होता है और ट्रैकिंग के लिए भी खुला होता है. सर्दियों के महीनों में आसमान साफ ​​रहता है और सन राइज, सन सेट के शानदार नज़ारे दिखते हैं. मानसून की शुरुआत में भी आप जा सकते हैं.  

होटल और होमस्टे की उपलब्धता

पचमढ़ी में बजट होटल और होमस्टे से लेकर लग्जरी रिजॉर्ट तक कई तरह के आप्शन मौजूद हैं. उल्लेखनीय होटल पचमढ़ी, एमपीटी चंपक बंगला और मिस्टी मीडोज रिजॉर्ट शामिल हैं. कई आगंतुक आरामदायक होमस्टे में रहना पसंद करते हैं, जो स्थानीय संस्कृति और आतिथ्य की नज़दीकी झलक प्रदान करते हैं.

धूपगढ़ के पास घूमने के लिए बी फाल्स, जटा शंकर गुफा, पांडव गुफाए, हांडी खोह और भी बहुत कुछ है. धूपगढ़ की सैर आपको एक सुंदर सरल और शांत वातावरण का अनुभव दिलाता है, जहां सुकून है, शांति है और मौजूद है प्रकृति का साथ. फोटोग्राफी के लिए ये जगह एक दम परफेक्ट है. हरे-भरे जंगलों में ट्रैकिंग करना, ऐतिहासिक गुफाओं को विज़िट करना आपके लिए एक नया अनुभव हो सकता है.

Also Read-अपनी अगली यात्रा पर पैसे कैसे बचाएं?

वंदे भारत के किराये में करें हवाई सफर, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एमपी टूरिज्म की नयी पहल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें