15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: पंचेत बांध से लेकर तोपचांची झील तक मशहूर हैं धनबाद की ये जगहें

Jharkhand Tourism: धनबाद में मौजूद कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यहां पर्यटक घूमने आते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं धनबाद में मौजूद कुछ ऐसे ही जगहों के बारे में.

Jharkhand Tourism: प्रकृति के आशीर्वाद से भरा-पूरा झारखंड राज्य पर्यटन के क्षेत्र में काफी समृद्ध है. यहां अनेकों प्राकृतिक पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जिन्हें देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. झारखंड के कई ऐसे शहर हैं, जो अपने पर्यटन केंद्रों के लिए मशहूर हैं. इस राज्य का ऐसा ही शहर है धनबाद. अगर आप भी झारखंड घूमने आ रहे हैं, तो जरूर एक्सप्लोर करें धनबाद की ये जगहें:

मैथन डैम

Maithon Dam
Maithon dam

अपने प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के लिए मशहूर मैथन डैम पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. बराकर नदी के तट पर बने मैथन बांध के पास स्थित मां कल्याणेश्वरी के दर्शन करने बड़ी तादाद में भक्त धनबाद पहुंचते हैं. इस मंदिर को लेकर लोगों के बीच गहरी आस्था और विश्वास है. मैथन डैम पिकनिक स्पॉट के रूप में मशहूर, झारखंड का प्रमुख दर्शनीय स्थल है.

भटिंडा फॉल

Bhatinda Waterfall
Bhatinda waterfall

मनमोहक हरियाली के बीच बसा भटिंडा जलप्रपात अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रख्यात है. झरने से गिरता पानी मनोरम दृश्य बनाता है, जिसे देखने सैलानी भटिंडा फॉल आते हैं. इस मनोरम जलप्रपात का अद्भुत नजारा आंखों में कैद करने सैलानी भटिंडा फॉल आते हैं.

पंचेत बांध

Panchet Dam
Panchet dam

पंचेत डैम दामोदर और बराकर नदी के संगम पर बना खूबसूरत बांध है. पंचेत पहाड़ी के पास बना होने के कारण इसका नाम पंचेत डैम पड़ा. अपनी सुंदरता और आकर्षण के लिए यह बांध झारखंड और बंगाल का प्रमुख पर्यटन केंद्र है.

शक्ति मंदिर

Shakti Mandir
Shakti mandir

झारखंड के धनबाद में मौजूद है आस्था और भक्ति का प्रतीक शक्ति मंदिर. यह प्रसिद्ध शक्ति मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है. सफेद संगमरमर से बना प्राचीन मंदिर अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए मशहूर है. यहां सालों भर सैलानी घूमने आते हैं.

Also Read: West Bengal Tourism: ऐसा हिल स्टेशन जहां नजर आती है बंगाल की परंपरा

तोपचांची झील

Topchanchi Lake
Topchanchi lake

तोपचांची झील धनबाद का बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल और मनोरंजन केंद्र है. इस झील के आस-पास का शांत वातावरण, इसे पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाता है. हर साल बड़ी तादाद में लोग अपनी छुट्टियां मनाने तोपचांची झील पहुंचते हैं.

जरूर देखें: https://youtu.be/FcaQCIOZlis?si=2nPrI0q-1UmdKL1G

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें