27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haunted Places in Rajasthan: राजस्थान की ये शाही इमारतें हैं खौफनाक, शाम के बाद जाने की है मनाही

Haunted Places in Rajasthan: डरावनी और भयावह जगहों पर घूमने के शौकीन लोगों के लिए राजस्थान की कुछ जगहें शानदार हैं. इन भव्य महलों और जगहों पर आपको डर का अहसास होगा.

Haunted Places in Rajasthan: अपनी प्राचीन इमारतों, शाही महलों और राजघरानों के लिए मशहूर राजस्थान एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. समृद्ध इतिहास के प्रतीक राजस्थान के भव्य महल पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. लेकिन ये जगहें जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही भयावाह भी हैं. अगर आपको रोमांच पसंद है और खूबसूरत रेगिस्तान को एक्सप्लोर करने राजस्थान आ रहे हैं. तो जरूर विजिट करें राजस्थान के ये भूतिया जगहें:

भानगढ़ किला (Bhangarh Fort)

अपने डरावने इतिहास के लिए मशहूर भानगढ़ किला न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत के सबसे भूतिया जगहों में गिना जाता है. इस जगह के भूतिया होने के पीछे एक रोचक कहानी है. एक तांत्रिक को यहां की राजकुमारी से प्यार हो गया. राजकुमारी को पाने के लिए तांत्रिक अपने काला जादू का इस्तेमाल करना चाहता था. लेकिन यह बात जब राजकुमारी को पता चली, तब उन्होंने तांत्रिक की हत्या करवा दी.

तांत्रिक ने अपनी मौत से पहले पूरे महल में काला जादू फैला दिया. इसके बाद भानगढ़ किले में प्राकृतिक घटनाएं घटने लगी. यह जगह एक मशहूर पर्यटन स्थल है. लेकिन सूरज ढलने के बाद इस जगह जाने पर प्रतिबंध है.

चारों ओर से पहाड़ से घिरे इस खूबसूरत किले को भूतों का गढ़ माना जाता है. जहां शाम के बाद किसी भी सैलानी को रूकने की इजाजत नहीं है. आस-पास के लोगों का कहना है कि सूरज ढलने के बाद भानगढ़ फोर्ट से औरतों के रोने, चूड़ियां तोड़ने और चिल्लाने की आवाजें आती हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस महल के पास से गुजरने पर लगता है, मानो कोई आपका पीछा कर रहा हो.

Also Read: BEST HAUNTED PLACES TO VISIT IN INDIA: डरावनी जगह घूमने के हैं शौकीन,तो यह हैं 5 बेस्ट हॉन्टेड प्लेस

कुलधरा गांव (Kuldhara Village)

कुलधरा राजस्थान का वो रहस्यमय गांव है,जहां राजस्थान के संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. यहां की डरावनी कहानी सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कुलधरा में शाम के वक्त रूहानी ताकतों का असर साफ नजर आता है.

कुलधरा गांव में पेरानार्मल सोसायटी की टीम ने भी रिसर्च किया है और पाया कि इस गांव में आत्माओं का वास है. कुलधरा गांव एक श्रापित भूमि है, जहां पेरानार्मल सोसायटी की टीम ने डिटेक्टरों और भूत-बॉक्स में मृत ग्रामीणों की आवाजें रिकॉर्ड की हैं.

Also Read:Haunted Hotels in India:ये हैं भारत के 4 सबसे डरावने होटल्स, जाने इनके पीछे कि कहानी

नाहरगढ़ किला (Nahargarh Fort)

खूबसूरत अरावली पहाड़ियों के तट पर स्थित नाहरगढ़ किले से जयपुर शहर का नजारा बेहद मनोरम दिखाई देता है. आसमान छूती किले की दीवारें राजघराने की भव्यता दर्शाते हैं. इस किले के बारे में लोगों का कहना है कि यहां मृत राजा का भूत है, जो किले की रक्षा करते हैं.

Also Read: BEST HAUNTED PLACES TO VISIT IN INDIA: डरावनी जगह घूमने के हैं शौकीन,तो यह हैं 5 बेस्ट हॉन्टेड प्लेस

राणा-कुंभा पैलेस (Rana Kumbha Palace)

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित राणा कुंभा पैलेस राजपूती वास्तुकला में बना खूबसूरत महल है. यहां आने वाले पर्यटकों ने अपने साथ अजीबोगरीब घटनाएं होने की बात बताई है. राणा कुंभा पैलेस के बारे में ऐसा माना जाता है कि यहां आत्माओं का वास है. जब अलाउद्दीन खिलजी ने महल पर हमला किया था. तब महारानी पद्मिनी ने महल में मौजूद महिला अनुयायियों के साथ जौहर कर लिया था.

इन्हीं महिलाओं की आत्मा आज भी महल में घूमती हैं. पैलेस में आने वाले पर्यटकों को अजीब आवाजें और फुसफुसाहट सुनाई देती है. इसके साथ लोगों ने भूत-प्रेत देखने की भी बात बताई है.

Also Read:Haunted Places in Bihar: जानिए क्यों बिहार की इन जगहों पर दिन में भी जाने से डरते हैं लोग

जल महल (Jal mahal)

जयपुर में स्थित जल महल एक भूतिया जगह है, जो एक पांच मंजिला महल है. इस जल महल की चार मंजिलें मान सागर झील में डूबी हुई हैं. लोगों ने महल के अंदर से चीखने की आवाजें सुनी हैं और कुछ हिलते हुए देखा है.

Also Read: Haunted Places in Kolkata: कोलकाता की इन जगहों पर लोगों का होता है डर से सामना

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें