17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Marsilli Hill: धर्म और विश्वास से जुड़ा है मरासिली पहाड़ का इतिहास

Marsilli Hill: धर्म, इतिहास, सुंदरता और विश्वास का अनोखा संगम है मरासिली पहाड़. तो चलिए आज आपको बताते हैं झारखंड के छुपे हुए खजाने के बारे में.

Marsilli Hill : झारखंड राज्य पर्यटन कि दृष्टि से काफी समृद्ध और सम्पन्न है. यहां कि हरियाली,पहाड़,झरने और पुराने मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग घूमने और छुट्टियाँ मनाने आते हैं. इस दौरान वो यह मौजूद धार्मिक स्थलों पर भी जाते हैं और वहां का इतिहास जानते हैं. अगर आप भी इस तरह कि जगहों पर जाना पसंद करते हैं,तो मरासिली पहाड़ है आपके लिए बेहतर विकल्प.

Marsilli Hill: कैसे पहुंचे मरासिली पहाड़

मरासिली पहाड़ झारखंड कि राजधानी रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर नामकुम क्षेत्र में उलातू गांव के समीप स्थित है. पहाड़ पर ऊपर चढ़ने के लिए आपको पैदल चढ़ाई करनी होगी. यह पहाड़ 230 एकड़ में फैला हुआ एक चट्टान हैं, जिसके कोई भी खंड या टुकड़े नहीं हैं. यह पहाड़ चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है, जो इसे काफी खूबसूरत बनाता है.

Marsilli Hill: क्या खास है यहां

मरासिली पहाड़ एक रहस्यमयी जगह है,जहां महादेव का मंदिर,छोटे – बड़े कुल 09 कुंड,गुफा और मां काली के प्रामाणिकता के साक्ष्य हैं. इस पहाड़ से प्रकृति बहुत ही मनमोहक और सुंदर दिखती है. यहां से दिखने वाला नजारा अविस्मरणीय होता है. मरासिली पहाड़ ने प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ इतिहास के कुछ पन्नों को अपने अंदर समेटा हुआ है.

Also Read: Haunted Hotels in India:ये हैं भारत के 4 सबसे डरावने होटल्स, जाने इनके पीछे कि कहानी

Marsilli Hill: ऐतिहासिक और रहस्यमयी है मरासिली पहाड़

यह एक रहस्य है कि पहाड़ पर मौजूद 9 कुंडों में मौजूद जल के श्रोत कि जानकारी किसी को नहीं है न आजतक कोई इनकी गहराई को नाप सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इन कुंडों कि गहराई को नापने का प्रयास किया गया पर सफलता कभी नहीं मिली. इसमें से सबसे बड़े शिव गंगा कुंड का जल कभी नहीं सूखता है, इसलिए इस कुंड के जल से पहाड़ पर मौजूद महादेव के मंदिर में पूजा की जाती है. मरासिली पहाड़ में इतिहास कि कुछ घटनाएं भी छिपी हुई हैं. यहां पहाड़ पर कई ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं जो मां काली और रक्तबीज के बीच हुए संघर्ष का प्रमाण हैं. पहाड़ में ऊपर कि ओर मां काली के चरण पत्थर पर अंकित हैं,वहीं कुछ दूरी पर माता के सुदर्शन चक्र का चिन्ह भी है. पहाड़ से नीचे जाने के मार्ग में एक बड़े से पत्थर पर राक्षस के मुह कि आकृति उकरी हुई है. गांव के लोगों के अनुसार माता काली के साथ संघर्ष करते वक्त राक्षस का सिर वह गिर गया था. पहाड़ से जब आप और नीचे कि तरफ जाएंगे तब थोड़ी दूर जाने पर आपको एक गुफा मिलेगी जहां महर्षि वाल्मीकि ने ध्यान साधना कि थी.

Marsilli Hill: धर्म और विश्वास के लिए प्रसिद्ध

मरासिली पहाड़ पर मौजूद मंदिर के लिए कमिटी है जो इसके निर्माण और रख-रखाव का ध्यान रखती है. हर साल दो बार मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होती है,जिसमें महिलाएं कलश यात्रा निकलती है. शिवरात्रि के दौरान मंदिर में हवन और यज्ञ किया जाता है. लोगों का मानना है यहां आने से उनकी हर इच्छा पूरी हो जाती है. इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण से मरासिली पहाड़ श्रद्धालुओं के बीच काफी प्रसिद्ध है. यहां पहाड़ पर एक मन्नत मांगने वाली जगह है, लोगों का विश्वास है यह मांगी जाने वाली हर मन्नत पूरी होती है.

Also Read: राजस्थानी राजशाही से होना है रूबरू, तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए है बेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें