21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pangong Tso Lake: इस मनमोहक झील का रंग बदलता पानी दिखता है आकर्षक

Pangong Tso Lake: लद्दाख का पैंगोंग झील एक विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है. जब तक है जान, 3 इडियट्स और दिल से जैसी हिट फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रसिद्ध पैंगोंग झील एक्सप्लोर करने के लिए खास जगह है.

Pangong Tso Lake: लद्दाख के सुहाने मौसम और खूबसूरत दृश्यों के बीच छुट्टियां मनाना हर किसी का सपना होता है. अपनी इसी सुंदरता और आकर्षक परिदृश्यों के कारण लद्दाख की गिनती भारत के बेस्ट पर्यटन स्थलों में होती है. यहां की पैंगोंग त्सो झील (Pangong Tso Lake) या पैंगोंग झील भी अपनी खूबसूरती के कारण देश-विदेश में लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस झील का रंग बदलता पानी सैलानियों को अपनी तरफ खींचता है. अगर आप भी लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें पैंगोंग झील.

Also Read: India Tourism: साड़ियों के व्यापार से लेकर पवित्र गंगा घाट तक है बनारस की शान

रंग बदलने के लिए मशहूर है पैंगोंग झील

दुनिया की सबसे ऊंची खारे पानी की झील, पैंगोंग झील अपने खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य और अनुपम सौंदर्य के लिए मशहूर पर्यटन स्थल है. चारों ओर से शुष्क पहाड़ों से घिरे पैंगोंग झील का पारदर्शी नीला पानी, इसे पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाता है.

यह खूबसूरत और आकर्षक झील रंग बदलने के लिए भी जाना जाता है. अलग-अलग समय पर पैंगोंग झील का पानी नीला, हरा और लाल दिखाई देता है. ऐसा सूर्य के प्रकाश और मौसम की बदलती स्थिति के कारण होता है. प्रकृति के इस आश्चर्यजनक और मनोरम दृश्य को देखने देश-विदेश से लोग लद्दाख पहुंचते हैं.

भारत-चीन सीमा पर स्थित यह झील प्रकृति और रोमांच प्रेमी पर्यटकों के लिए बेहद खास है. सुकून की तलाश में निकले लोगों के लिए पैंगोंग झील स्वर्ग के समान है.

Also Read: International Tourism: टेक्सास में करें बजरंगबली की 90 फीट ऊंची मूर्ति के दर्शन

यहां होती है फिल्मों की शूटिंग

प्रकृति की खूबसूरत छटा बिखेरे पैंगोंग झील की आभा निहारने बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल लेह आते हैं. इस जगह पर बॉलीवुड की हिट फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. जिसमें 3 इडियट्स, जब तक है जान और दिल से का नाम सबसे ऊपर आता है. आज भी पैंगोंग झील के पास आपको 3 इडियट्स मूवी की शूटिंग से जुड़ी कई चीजें देखने को मिल जाएंगी. इस हिमालयी झील की खूबसूरती को पर्यटक अपनी आंखों में कैद करते हैं.

ठंड के मौसम में पूरी झील जमी होने के बावजूद आप यहां प्रवासी पक्षियों की कुछ प्रजाति देख सकते हैं. पैंगोंग झील भारत के सबसे प्रमुख पर्यटन और दर्शनीय स्थलों की लिस्ट में शामिल है.

Also Read: India Tourism: भारत के इन पर्यटन स्थलों पर घूमना है खास

कहां है पैंगोंग झील

लद्दाख के लेह जिले में करीब 4,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पैंगोंग झील की खूबसूरती देखना और महसूस करना एक खास अहसास है. आप कैब, ट्रेन और हवाई जहाज की मदद से पैंगोंग झील तक आ सकते हैं.

सड़क मार्ग – पर्यटक सड़क मार्ग से मनाली और श्रीनगर से कुछ ही समय में पैंगोंग झील तक आ सकते हैं. मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग से टैक्सी या कैब लेकर सैलानी कुछ ही देर में झील तक पहुंच सकते हैं.

रेल मार्ग – पैंगोंग झील तक आने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू का जम्मू तवी स्टेशन है.

वायु मार्ग – पैंगोंग झील आने वाले सैलानी हवाई मार्ग से भी आ सकते हैं. इसके लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा लेह-लद्दाख का कुशक बकुला रिनपोछे एयरपोर्ट है.

Also Read: India Tourism: भारत की ये खूबसूरत जगहें हैं कपल्स के लिए बेस्ट

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें