26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Places to visit on Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर करें विश्व प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन

Places to visit on Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन मुंबई शहर का नजारा बेहद खास होता है. इस दिन शहर के लोकप्रिय सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की भीड़ बप्पा के दर्शन करने आती है. इस अवसर पर आप भव्य गणेशोत्सव का हिस्सा बनने मुंबई आ सकते हैं.

Places to visit on Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाता है. पूरे देश में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. मगर मुंबई शहर में गणेशोत्सव की भव्यता अनोखी होती है. इस पावन त्योहार को महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी ने बढ़ावा दिया था.

मुंबई में अनेकों लोकप्रिय गणेश पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इस दौरान मुंबई के मंदिरों में भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मुंबई के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में से एक है, सिद्धिविनायक मंदिर. यहां आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर सपरिवार गणपति बप्पा के दर्शन करने आ सकते हैं.

Also Read: India Tourism: भारत के इन पर्यटन स्थलों पर घूमना है खास

क्यों खास है भगवान गणेश का यह मंदिर

भगवान गणेश के सबसे पूजनीय मंदिरों में से एक है सिद्धिविनायक मंदिर. मुंबई के प्रभादेवी में स्थित इस मंदिर का निर्माण 1801 में विट्ठु और देउबाई पाटिल ने करवाया था. सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने फिल्मी जगत के सितारे भी आते हैं. महीन शिल्पकारी के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं में अपार आस्था है. इस मंदिर में स्थापित गणेश जी का सिद्धिविनायक रूप सबसे लोकप्रिय है. इसमें भगवान गणेश की प्रतिमा की सूड़ दाईं तरफ मुड़ी होती है. ऐसी प्रतिमाएं सिद्धपीठ से जुड़ी होती हैं.

कहा जाता है भगवान गणेश के सिद्धि विनायक रूप की महिमा अपरम्पार होती है. इस मंदिर में आने वाले भक्तों की मनोकामना भगवान गणेश तुरंत पूरी करते हैं. गणेश उत्सव के दौरान इस मंदिर का महत्व बढ़ जाता है. हजारों की संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर आते हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: दोस्तों के साथ वीकेंड मनाने के लिए बेस्ट है रांची की ये जगहें

कहां है सिद्धिविनायक मंदिर

हिंदुओं के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक सिद्धिविनायक मंदिर माया नगरी में स्थित है. भगवान गणेश को समर्पित यह मंदिर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में है. इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में आने के लिए आप रेल, सड़क या हवाई मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.

रेल मार्ग – सिद्धिविनायक मंदिर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन दादर स्टेशन है, जहां से इसकी दूरी महज 2 किलोमीटर है.

वायु मार्ग – मुंबई के प्रसिद्ध छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से केवल 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, सिद्धिविनायक मंदिर.

सड़क मार्ग – मुंबई के दादर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर तक आप सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं. यह देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है.

Also Read: India Tourism: भारत की ये खूबसूरत जगहें हैं कपल्स के लिए बेस्ट

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें