Loading election data...

Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन सिबलिंग्स कर सकते हैं इन बेस्ट जगहों की सैर

Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहन को आकर्षक जगहों की ट्रिप प्लान कर सरप्राइज करें. ये जगहें अपनों के साथ यादगार पल बिताने के लिए खास हैं.

By Rupali Das | August 16, 2024 7:22 AM

Raksha Bandhan 2024: 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का त्यौहार है. इसे पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है. यह पावन त्यौहार भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित है. जो भाई-बहन के प्यार और स्नेह को सेलिब्रेट करता है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधती है. भाई भी बहन की रक्षा करने का वादा करता है और कुछ तोहफा देता है. इस तरह देश में रक्षाबंधन यानी राखी मनाया जाता है. इस दौरान भाई-बहन एक दूसरे के लिए सरप्राइज ट्रिप भी प्लान करते हैं. अगर इस रक्षाबंधन आप अपने भाई-बहन के लिए किसी शानदार जगह की ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं. तो जरूर करें इन आकर्षक जगहों की सैर:

Also Read: India Tourism: गोवा के ये प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है पर्यटकों की पसंद, जानिए क्यों है खास

ऋषिकेश

Rishikesh

रक्षाबंधन का त्योहार काफी नजदीक आ गया है. ऐसे में अगर आप अपने सिबलिंग्स को कुछ अनोखा और खास गिफ्ट करना चाहते हैं, तो प्लान करें ऋषिकेश ट्रिप. अपने आध्यात्मिक वातावरण और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर ऋषिकेश में आप अपने भाई-बहन के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. इस दौरान आप ऋषिकेश के लोकप्रिय मंदिरों और खूबसूरत दृश्यों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. अगर आप भाई-बहन एडवेंचर में रुचि रखते हैं. तो ऋषिकेश में आप बंजी जंपिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, माउंटेन ट्रेल्स सहित कई चीजों का आनंद ले सकते हैं.

उदयपुर

Udaipur

राजस्थान में स्थित उदयपुर शहर, झीलों का शहर नाम से भी प्रसिद्ध है. यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां आप राखी के मौके पर अपने सिबलिंग्स के साथ आ सकते हैं. उदयपुर में आप रोपवे की सवारी से लेकर राजस्थानी परिधानों की खरीदारी तक कई चीजें कर सकते हैं. इस जगह आप अपने भाई बहनों के साथ नाव की सवारी का आनंद और राजस्थानी व्यंजन का जायका भी ले सकते हैं. यह जगह अपनों के साथ समय बिताने के लिए काफी खास है.

Also Read: India Tourism: विदेशी पर्यटकों को भी पसंद है उत्तर प्रदेश, जानें किन जगहों पर घूमना रहेगा खास

मथुरा-वृंदावन

Mathura

हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक मथुरा-वृंदावन, भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली है. इस पवित्र भूमि पर भगवान श्री कृष्णा को समर्पित कई भव्य मंदिर हैं. जहां आकर आप रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकते हैं. श्री कृष्ण के इस पावन भूमि पर आने से लोगों को सुकून मिलता है.

जयपुर

Jaipur

राजस्थान घूमने के लिए शानदार जगह है. यही कारण है रक्षाबंधन पर सिबलिंग्स के साथ घूमने के लिए राजस्थान के उदयपुर के साथ जयपुर शहर भी बेहतरीन है. गुलाबी नगरी या पिंक सिटी के नाम से मशहूर इस जगह राजपूताना वास्तुकला शैली में बने कई आलीशान और शानदार महल हैं, जो घूमने के लिए खास है. यहां मौजूद शाही संरचनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए परफेक्ट है.

Also Read: India Tourism: हरियाणा के इस शहर में है घूमने के लिए आकर्षक जगहें

जरूर देखें:

Next Article

Exit mobile version