22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में खुलने जा रहा रामायण वैक्स म्यूजियम, देखिए वीडियो

Ayodhya Ramayana Wax Museum: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामायण वैक्स म्यूजियम के निर्माण की योजना पर काम शुरू हो चुका है. राम मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की कड़ी में अब रामायण वैक्स म्यूजियम भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.

Ayodhya Ramayana Wax Museum: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामायण वैक्स म्यूजियम के निर्माण की योजना पर काम शुरू हो चुका है. राम मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की कड़ी में अब रामायण वैक्स म्यूजियम भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. वैक्स म्यूजियम के निर्माण को लेकर अयोध्या नगर निगम के मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नितीश कुमार और नगर आयुक्त विशाल सिंह शामिल हुए, बता दे कि अयोध्या के परिक्रमा मार्ग पर स्थित एसटीपी के बगल रामायण वैक्स म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है.

Ayodhya Ramayana wax museum: Work has started on the plan to construct Ramayana Wax Museum in Ayodhya, Uttar Pradesh. With the construction of Ram temple, Ramayana Wax Museum will also become a center of attraction in the context of developing Ayodhya as a world class tourist city. The Bhoomi Pujan program for the construction of the Wax Museum was completed on Saturday under the chairmanship of Ayodhya Municipal Corporation Mayor Mahant Girish Pati Tripathi. On this occasion, MP Lallu Singh, Commissioner Gaurav Dayal, DM Nitish Kumar and Municipal Commissioner Vishal Singh participated as chief guests. Let us tell you that Ramayana Wax Museum is being constructed next to the STP located on Parikrama Marg of Ayodhya.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें