Jharkhand Tourism: 22 जुलाई से सावन शुरू होने वाला है. इसे लेकर झारखंड के सभी शिव मंदिरों में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कल सावन का पहला दिन और पहला सोमवार भी है. इस कारण सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. झारखंड में रांची के पहाड़ी मंदिर से लेकर पलामू के अष्टकोणीय मंदिर तक कई प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां सावन के पवित्र महीने में हजारों शिव भक्त भगवान शिव पर जलार्पण करने आते हैं. झारखंड के इन्हीं प्रसिद्ध शिवालयों में से एक है राजा पहाड़ी शिव मंदिर, जहां सावन के दौरान पहाड़ी पर आस्था का मेला लगता है. अगर आप भी इस सावन झारखंड के शिवालयों में घूमने की योजना बना रहे हैं तो जरूर आएं राजा पहाड़ी शिव मंदिर.
Also Read: Jharkhand Tourism: सावन में आ रहे हैं बाबा की नगरी तो जरुर विजिट करें ये प्रसिद्ध मंदिर
Sawan 2024: यहां होता है श्रावणी महोत्सव का आयोजन
झारखंड के गढ़वा जिले के राजा पहाड़ी पर मौजूद है, प्राचीन शिव मंदिर जिसे स्थानीय लोग राजा पहाड़ी शिव मंदिर के नाम से जानते हैं. इस प्रसिद्ध मंदिर में सालों भर भक्तों की भीड़ रहती है. मगर सावन के दौरान इस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. सावन के महीने में पहाड़ी पर विशेष श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग राजा पहाड़ी पहुंचते हैं. सावन शुरू होने से पहले ही मंदिर समिति की ओर से श्रावणी महोत्सव को लेकर सारी तैयारी कर ली जाती है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवर लेकर भगवान शिव पर जल चढ़ाने आते हैं. राजा पहाड़ी शिव मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र है.
Sawan 2024: क्यों विशेष है यह मंदिर
गढ़वा में राजा पहाड़ी पर बना शिव मंदिर हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. इस शिवालय में मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है. सावन के पूरे महीने मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है. इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर के गर्भगृह के नीचे बना मां दुर्गा का मंदिर, इसे खास बनाता है. राजा पहाड़ी शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बाबा की पूजन-अर्चना करने के बाद मां दुर्गा के दर्शन करने जरूर जाते हैं. यह मंदिर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. राजा पहाड़ी शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रद्धा और विश्वास का केंद्र है.
Also Read: Jharkhand Tourism: प्रसिद्ध है खूंटी का आमरेश्वर धाम, सावन में उमड़ती है भक्तों की भीड़
जरूर देखें: