Bihar Tourism: रहस्यमय है इस मंदिर में मौजूद चौमुखी शिवलिंग
Bihar Tourism: बिहार में मौजूद है इकलौता शिव मंदिर जहां स्थापित है चौमुखी शिवलिंग. इस चौमुखी महादेव मंदिर में स्थापित अद्भुत शिवलिंग के चार मुख हैं, जो चारों दिशाओं में मौजूद हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं रहस्यमय और अनोखे चौमुखी महादेव के बारे में.
Bihar Tourism: बिहार राज्य में मौजूद कई ऐसे प्राचीन मंदिर, इमारतें और गुफाएं हैं, जो अपने समृद्ध इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. यहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने आते हैं. ये विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बिहार को देश के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में शामिल करते हैं. इन्हीं पर्यटन स्थलों में से एक है वैशाली में स्थापित चौमुखी महादेव मंदिर. भगवान शिव का यह अनोखा मंदिर काफी प्रसिद्ध है. सावन महीने में अगर आप भी बिहार घूमने आ रहे हैं तो जरूर आएं चौमुखी महादेव.
Sawan 2024: क्यों खास है यह मंदिर
बिहार के वैशाली में स्थित है चौमुखी महादेव मंदिर. यह एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर है, जिसे लेकर कई पौराणिक मान्यताएं हैं. इस रहस्यमय मंदिर को लेकर कहा जाता है जब भगवान श्री राम और लक्ष्मण गुरु वशिष्ठ के साथ जनकपुर जा रहे थे, तब उन तीनों ने यहां रुक कर भगवान शिव की पूजा की थी. एक अन्य मान्यता के अनुसार चौमुखी महादेव की स्थापना द्वापर युग में वणासुर ने की थी. इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग बेहद दुर्लभ और प्राचीन है. इस शिवलिंग की ऊंचाई चक्रकार आधार की धरातल से करीब 5 फीट है. इस मंदिर के अद्भुत शिवलिंग का दर्शन पूजन करने भक्त हजारों की संख्या में चौमुखी महादेव मंदिर आते हैं. इस शिवलिंग के बनने से लेकर मिलने तक की कहानी काफी दिलचस्प है.
Sawan 2024: अद्भुत है यहां का चौमुखी शिवलिंग
बिहार का प्राचीन और दुर्लभ चौमुखी महादेव मंदिर देश का इकलौता शिवालय हैं जहां चौमुखी शिवलिंग स्थापित है. कहा जाता है लगभग 120 साल पहले एक कुएं की खुदाई के दौरान लोगों को यह दुर्लभ शिवलिंग मिला था. इस अनोखे शिवलिंग का दर्शन करने सालों भर श्रद्धालु चौमुखी महादेव मंदिर आते हैं. यह मंदिर बिहार का प्रसिद्ध पर्यटन और आध्यात्मिक केंद्र है. इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग के चार मुख हैं – जिसमें दक्षिण दिशा की ओर त्रिनेत्रधारी भगवान शिव का मुख है, जबकि अन्य तीन दिशाओं में भगवान सूर्य,विष्णु और ब्रह्मा के मुख हैं. यहां सावन और महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने चौमुखी महादेव पहुंचते हैं. चौमुखी महादेव मंदिर बिहार का प्रमुख आध्यात्मिक और पर्यटन स्थल है.
Also Read: Bihar Tourism: गंगा के तट पर बसे दुर्लभ शिव मंदिर का है बैद्यनाथ धाम से नाता