Bihar Tourism: सावन का महीना आ गया है. ऐसे में तमाम शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. रोजाना लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने शिव मंदिर पहुंच रहे हैं. भारत के बिहार राज्य में कई ऐसे प्राचीन शिव मंदिर हैं, जहां सावन शुरू होते भक्तों का तांता लग जाता है. इन मंदिरों में देश के कोने-कोने से लोग बाबा के दर्शन-पूजन करने आते हैं. बिहार में मौजूद इन्हीं प्रसिद्ध प्राचीन मंदिरों में से एक है श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर. अगर आप भी इस सावन बिहार के शिवालयों को घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर आएं सिद्धेश्वर महादेव मंदिर.
Also Read: Bihar Tourism: इस प्राचीन शिवालय में सावन को लेकर की गई है विशेष तैयारियां, उमड़ती है भक्तों की भीड़
Bihar Tourism: क्या है सिद्धेश्वर महादेव का महत्व
बिहार में स्थित बराबर गुफाएं एक प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र है, जो मौर्य काल की स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना है. यहां पहाड़ की चोटी पर मौजूद है देश का सबसे पुराना शिव मंदिर, जिसे लोग सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जानते हैं. राजगीर के महान राजा जरासंध ने बाबा सिद्धनाथ के इस प्राचीन मंदिर का निर्माण करवाया था. पहाड़ी के नीचे एक विशाल जलाशय है पातालगंगा, इसमें स्नान करने के बाद श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. इस मंदिर में पूरे साल भक्तों की भीड़ रहती है. सावन के मौके पर अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ की पूजा-अर्चना करने बराबर की पहाड़ी पर पहुंचते हैं. सिद्धेश्वर मंदिर के आसपास फैली हरियाली, इसकी आभा को दोगुनी करते हैं. यह मंदिर धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी खास है. बाबा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बिहार की महत्वपूर्ण विरासत है.
Also Read: Bihar Tourism: ब्रह्मा जी ने की थी इस चमत्कारिक शिवलिंग की स्थापना
Bihar Tourism: यहां गुफा में विराजते हैं भगवान भोलेनाथ
बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध आकर्षण का केंद्र बराबर की गुफाओं में भगवान भोलेनाथ विराजते हैं. कहा जाता है 100 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर देश का सबसे पुराना शिव मंदिर है. सिद्धनाथ तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध इस मंदिर को मगध का बाबाधाम कहा जाता है. यह मंदिर वाणावर (बराबर) पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. इस मंदिर का निर्माण सातवीं सदी में गुप्त काल के दौरान बनाया गया था. यहां सावन के महीने में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. काफी संख्या में लोग सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन करने बराबर पहाड़ी पर पहुंचते हैं. यहां मौजूद ब्राह्मी लिपि में लिखे अभिलेख हजारों सालों के जीवंत इतिहास का प्रमाण हैं. इस मंदिर में विदेशी पर्यटक भी बाबा की पूजा करने गुफाओं तक पहुंचते हैं. सिद्धेश्वर महादेव मंदिर हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक केंद्र है.
Also Read: Bihar Tourism: रहस्यमय है इस मंदिर में मौजूद चौमुखी शिवलिंग
जरूर देखें: