Lalbaugcha Raja: जानिए क्यों खास है लालबाग के गणपति बप्पा, करते हैं भक्तों की मन्नत पूरी
Lalbaugcha Raja: मुंबई का सबसे प्रतिष्ठित और विश्व विख्यात गणेश पंडाल है लालबागचा राजा. परेल क्षेत्र में स्थित इस गणेश पंडाल में नवसाचा गणपति को विराजित किया जाता है. आइए आपको बताते हैं लालबागचा राजा की खासियत और विशेषता.
Lalbaugcha Raja: गणेश चतुर्थी का उत्सव हिंदू धर्म का एक पावन त्योहार है, जिसे महाराष्ट्र में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस पावन त्योहार के अवसर पर मुंबई में 10 दिनों तक भव्य गणेश उत्सव का आयोजन होता है. इस उत्सव में आकर्षण का मुख्य केंद्र लालबागचा राजा होते हैं, जिनकी ख्याति देश के साथ विदेशों में भी है.
इस पवित्र उत्सव को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें भगवान गणेश के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर लाल बाग में स्थापित गणपति बप्पा की विशाल मूर्ति की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस 10 दिवसीय समारोह से लेकर विसर्जन तक लाल बाग में भव्य और वैभवशाली उत्सव का आयोजन होता है.
विश्व प्रसिद्ध हैं लाल बाग के राजा
मुंबई के सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध गणेश पंडाल को लालबागचा राजा के नाम से जाना जाता है, जो सेंट्रल मुंबई के लालबाग बाजार के पास स्थित है. इस पंडाल में देवाधिदेव महादेव के छोटे पुत्र भगवान गणेश के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मनाया जाता है. इस दौरान लाल बाग का नजारा मनोरम दिखता है. लंबी कतारों में लगे भक्त बप्पा के दर्शन का इंतजार करते नजर आते हैं.
इस विश्व प्रसिद्ध पंडाल में स्थापित होने वाली विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति नवसाचा गणपति के नाम से जानी जाती है. बप्पा का यह स्वरूप सभी इच्छाओं को पूरा करने वाला होता है. यही कारण है लालबागचा राजा को मन्नत का राजा भी कहा जाता है. परेल क्षेत्र में आयोजित 10 दिवसीय महोत्सव में रोजाना 1.5 मिलियन श्रद्धालु बप्पा के दर्शन करने आते हैं.
कैसा होता है बप्पा का स्वरूप
इस पंडाल में विराजित विघ्नहर्ता की अद्वितीय और आकर्षक डिजाइन में बनी 18-20 फीट ऊंची मूर्ति श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है. लालबाग के राजा के इस स्वरूप यानी प्रतिमा की डिजाइन को पेटेंट करवा लिया गया है. बप्पा की इस खूबसूरत मूर्ति का निर्माण करने की जिम्मेदारी लगभग 89 सालों से कांबली परिवार संभाल रहा है.
बप्पा के इस अनोखे स्वरूप में मूर्ति के चेहरे को थोड़ा पतला बनाया जाता है. इस प्रतिमा में भगवान गणेश सिंहासन पर बैठे नजर आते हैं.मुख्य रूप से कोली समुदाय के मछुआरों ने लालबाग में गणेश उत्सव की शुरुआत की थी.
लाल बाग में जात-पात और धर्म के भेदभाव से अलग सभी लोग गणपति बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आते हैं. लालबागचा राजा के आशीर्वाद लेने और दर्शन करने बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां और अंबानी परिवार के लोग भी आते हैं. इस 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान पूरी मुंबई नगरी बप्पा की भक्ति में डूबी नजर आती है.
जरूर देखें :