13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Solo Travelling Tips: अगर आप एक महिला हैं तो सोलो ट्रैवेलिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Solo Travelling Tips: आजकल सोलो ट्रैवलिंग का काफी ज्यादा ट्रेंड है, ऐसे में अगर आप एक महिला हैं और सोलो ट्रैवल करती हैं तो ये हैं आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स.

Solo Travelling Tips: अच्छे से करें जांच

आप जिस स्थान पर जाना कहते या ट्रिप प्लान कर रहे है उसके विषय में आपको पर्याप्त जानकारी होना जरुरी होता है जैसे- उस जगह के लोग, वहां की संस्कृति, रीति-रिवाजों, खान- पान और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं कैसी है. इसे समझना महत्वपूर्ण है. जिस जगह को आपने चुना है वह तक सरलता से कैसे पंहुचा जा सके. वह तक पहुचने के लिए आपके लिए क्या समय ठीक रहेगा. इसे भी ध्यान में रखना चाहिए कैसे आप तय बजट में सफ़र क्र सकते है. वहा पहुचकर घुमने के लिए किन साधनों का उपयोग करना बेहतर रहेगा? आपके ठहरने की जगह कौन सी है क्या वह सुरक्षा की दृष्टि से उचित है.

Solo Travelling Tips: ऐसे करें पैकिंग

ट्रैवल करते समय एवं ट्रिप प्लान करते समय आपके पास जरुरत से ज्यादा सामन होना और या फिर बेहद कम सामान होना दोनों आपको परेशानी में दाल सकते है इसलिए यह बेहतर होगा की आप अपने रोज उपयोग में आने वाली चीजो को अपने साथ रखे और अनावश्यक चीजो को साथ रखने से बचे. ज़्यादा सामान पैक करने से आप चोरी का आसान शिकार बन सकते हैं और बोझिल हो सकते हैं, जबकि कम सामान पैक करने से आप ज़रूरी सामान से को भी भूल सकते हैं.

Solo Travelling Tips: व्यक्तिगत सुरक्षा सावधानियों पर दें विशेष ध्यान

चूंकि आप सोलो ट्रेवल कर रही हो तो उस समय आपको अधिक सावधानी बरतनी होती है, ऐसे समय में आपको आपके स्वस्थ्य से लेकर सुरक्षा सभी चीजो को अकेले मैनेज करना होता है. सहजता अकेले यात्रा करने के आकर्षण का हिस्सा है, व्यक्तिगत सुरक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक है. इसमें आपके सामान की सुरक्षा से लेकर इस बारे में सतर्क रहना शामिल है कि आप किस पर भरोसा करते हैं और किस पर नहीं . समय का भी विशेष ख्याल रखना होता है.

Also Read: IRCTC Andaman Tour Package: 6 दिनों के लिए अंडमान घूमने का मौका, जानें कितना होगा किराया

Solo Travelling Tips: यात्रा बीमा जरूर लें

सोलो ट्रिप करते समय अपने स्वस्थ्य का सही होना आवश्यक हो जाता है जो भी बेहद महत्वपूर्ण . आपकी अच्छी सेहत आपके सफ़र और ट्रिप को मजेदार बना सकती है वही बिगडती तबियत आपकी ट्रिप और रोमांच को भी गडबडा सकती है. अक्सर सफ़र करने समय आप अपने Travel Insurance को नजरअंदाज करा देते है,यात्रा बीमा को अक्सर अनदेखा किया जाता है, लेकिन यह आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक साबित हो सकता है, जो की स्वस्त्य सम्बंधित परेशानियों से निपटने में आपकी मदद कर सकता है साथ ही इस पर होने वाले खर्चे से भी आपको बचा सकता है और ट्रिप कानक्ले होने से भी बचा सकता है.

Also Read: IRCTC Bhutan Tour Package: भूटान के शानदार मठों को देखने का मौका,आईआरसीटीसी ने निकाला किफायती टूर पैकेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें