14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tatkal Passport Apply Online: तत्काल पासपोर्ट बनवाना है तो ये स्टेप्स करें फॉलो, बहुत आसान है आवेदन का तरीका

Tatkal Passport Apply Online: एक तरह से पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जो किसी भी देश में आवागमन को सुनिश्चित करता है. ऐसे कई लोग होते हैं तो जल्दी से जल्दी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से पासपोर्ट नहीं बनवा पाते हैं.

Tatkal Passport Apply Online: भारतीय पासपोर्ट विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है. इसके लिए देश भर में 37 पासपोर्ट कार्यालयों और विदेशों में स्थित 180 भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के नेटवर्क काम करते हैं. एक तरह से पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जो किसी भी देश में आवागमन को सुनिश्चित करता है. ऐसे कई लोग होते हैं तो जल्दी से जल्दी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से पासपोर्ट नहीं बनवा पाते हैं. इसलिए कई लोग तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर देते हैं.

क्या है तत्काल पासपोर्ट?

पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विभाग विदेश मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार ने की सुविधा को शुरू किया है, जिसके अंतर्गत नागरिक सामान्य से अधिक फीस का भुगतान करके तीन दिनों में ही अपना पासपोर्ट प्राप्त कर पाएंगे. इस प्रक्रिया से बनने वाला पासपोर्ट बिलकुल सामान्य पासपोर्ट जैसा ही होगा. तत्काल पासपोर्ट सुविधा भारत सरकार द्वारा उन नागरिको के लिए शुरू की है, जिन्हे तत्काल में ही विदेश यात्रा करनी होती है. इसकी आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन मुहैया कराई गई है, जिसकी मदद से नागरिक घर बैठे ही अपना आवेदन कर सकते है. तत्काल में पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया सामान्य आवेदन से अलग नहीं है, इसके लिए आवेदनकर्ता को आवेदन करते समय तत्काल विकल्प का चयन करना होगा. सामान्य पासपोर्ट से इसका फर्क बस इतना होगा, कि आवेदनकर्ता को इसके लिए अधिक शुल्क का भुगतान करना होगा.

तत्काल पासपोर्ट मिलने में कितना समय लगता है

तत्काल पासपोर्ट के अंतर्गत आवेदक द्वारा पासपोर्ट कार्यालय में सभी कागज़ी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद पासपोर्ट 1-3 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाता है. तत्काल पासपोर्ट आवेदन आवेदक को शीघ्र प्रक्रिया की गारंटी देता है. इसके अतिरिक्त पासपोर्ट का मिलना पुलिस के सत्यापन पर भी निर्भर करता है. लेकिन वह आवेदक जिनको पुलिस सत्यापन की ज़रूरत नहीं है, वह आवेदन होने के बाद 1-2 दिनों के अंदर पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है.

आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट से सम्बंधित इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना लाजमी हैं. नीचे बताए गए दस्तावेजों की सूची में से किन्ही तीन दस्तावेजों की मदद से तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है: –

अनुलग्नक एफ के अनुसार सत्यापन प्रमाण पत्र (अनिवार्य दस्तावेज)

  • आवेदक का आधार कार्ड

  • वोटर आईडी कार्ड

  • सेवा क्षेत्र का प्रमाण पत्र

  • अनुसूचीत जाति/जनजाति प्रमाण पत्र

  • पेंशन दस्तावेज

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • निवास प्रमाण पत्र

  • बैंक पासबुक

  • पेन कार्ड

  • संपत्ति के दस्तावेज

  • छात्र का आईडी कार्ड

  • स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र

  • राशन कार्ड

  • रेलवे फोटो पहचान पत्र

तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सभी आवेदनकर्ता जो अपना तत्काल पासपोर्ट प्राप्त करना चाहते है, उन्हें नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको कांसुलर पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “New User Registration” के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने “पासपोर्ट सेवा रजिस्ट्रेशन” पेज प्रदर्शित होगा.

  • इस पेज पर आपको अपनी और अपने क्षेत्र से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होंगी, जैसे:-

  • पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव

  • आवेदक का नाम तथा उपनाम

  1. जन्म की तिथि

  2. ईमेल आईडी

  • जानकारी भरने के साथ ही आपको अपनी इच्छानुसार “यूजर आईडी तथा पासवर्ड” दर्ज करना है, और कैप्चा कोड कर “Register” बटन पर क्लिक कर देना है.

  • आधिकारिक वेबसाइट पर सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाने के बाद अब आपको सेवा पोर्टल पर जाकर अपने आप को “लॉगिन” करना है.

  • इसके बाद आपको “मेन्यू” के सेक्शन में “Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport” के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.

  • आपको इस पेज पर पासपोर्ट के लिए आवेदन से सम्बंधित विकल्प दिखाई देंगे, जैसे: सामान्य पासपोर्ट, तत्काल पासपोर्ट, री-इश्यू पासपोर्ट.

  • अब आपको अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प का चुनाव करना है, और “Next” बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके सामने “एप्लीकेशन फॉर्म” खुल जाएगा.

  • इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है, और “Submit Application” बटन पर क्लिक कर देना है.

  • इसके बाद आवेदन करने के अंतिम भाग में आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और अगर आपका आवेदन शुल्क स्वीकार हो जाता है तो आपका ऑनलाइन तत्काल पासपोर्ट आवेदन पूरा हो जाएगा.

तत्काल पासपोर्ट की आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको तत्काल पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा.

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”Track Application Status” के विकल्प पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा.

  • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे-आवेदन का प्रकार,आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करके ”Track status” के विकल्प पर क्लिक कर देना है.

  • इसके बाद आपके सामने मोबाइल और कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी.

पासपोर्ट कहां रिन्यू होता है?

भारतीय पासपोर्ट रिन्यू करवाना बहुत आसान है. इसके लिए आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर आवेदन करके पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा आवेदन पत्र जमा करने के लिए आप शहर में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) जा सकते हैं और सभी जानकारी लेने के बाद आसानी से रिन्यू करा सकते हैं.

  • पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कौन से दस्‍तावेजों की होती है आवश्‍यकता?

  • मूल पुराना पासपोर्ट

  • पासपोर्ट के पहले दो और आखिरी दो पेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी

  • आवश्यक इमिग्रेशन जांच (ईसीआर)/गैर-ईसीआर पेज की स्व-सत्यापित प्रति

  • पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरण द्वारा बनाई गई अवलोकन के पेज की स्व-सत्यापित कॉपी

  • लघु वैधता पासपोर्ट (SVP) के संबंध में वैधता विस्तार पेज की स्व-सत्यापित प्रति

  • दस्तावेजों का सबूत जो शॉर्ट वैलिडिटी पासपोर्ट (एसवीपी) जारी करने के कारण को खत्म करता है

पेमेंट

पासपोर्ट रिन्युअल कराने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता. अप्वाइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए “Schedule Appointment” पर क्लिक करें. उपलब्ध स्लॉट्स को सेलेक्ट कीजिए और कन्फर्म हो जाने पर आपका अप्वाइंटमेंट शेड्यूल कर दिया जाएगा.

भारत में पासपोर्ट के प्रकार

1. साधारण – पी – पासपोर्ट का प्रकार

साधारण पासपोर्ट, जिसे आमतौर पर पासपोर्ट टाइप पी के रूप में जाना जाता है, नियमित भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है, जो किसी विदेशी देश में व्यापार या अवकाश यात्रा की योजना बनाते हैं. ये गहरे नीले रंग के पासपोर्ट हैं जिनका उपयोग मुख्य रूप से व्यक्तिगत यात्राओं के लिए किया जाता है, जिसमें शैक्षिक, व्यवसाय, छुट्टी, नौकरी और अन्य पर्यटन शामिल हैं. तो, यह स्पष्ट है कि अधिकांश भारतीयों के पास यह सामान्य प्रयोजन या साधारण पासपोर्ट है.

नीला पासपोर्ट अवकाश या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए यात्रा करने वाले आम जनता को जारी किया जाने वाला सबसे आम पासपोर्ट है. इसका प्राथमिक उद्देश्य विदेशी अधिकारियों को आम लोगों और सरकारी अधिकारियों के बीच अंतर करने में मदद करना है. नीला रंग यात्री की आधिकारिक स्थिति की पहचान करने में मदद करता है.

2. आधिकारिक या राजनयिक पासपोर्ट

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह पासपोर्ट सरकारी काम के लिए अंतरराष्ट्रीय देशों की यात्रा करने वाले सरकारी अधिकारियों और राजनयिकों को जारी किया जाता है. इसका मतलब है कि केवल सरकारी प्रतिनिधि ही आधिकारिक पासपोर्ट के लिए पात्र हैं. उनके पास एक सफेद आवरण है.

मैरून पासपोर्ट राजनयिकों और उच्च पदस्थ सरकारी कर्मियों के लिए होता है. मैरून रंग के पासपोर्ट को सफेद पासपोर्ट के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए. उत्तरार्द्ध प्रत्येक सरकारी प्रतिनिधि के लिए है जो देश के लिए विदेश यात्रा की योजना बना रहा है. वहीं लाल रंग भारतीय पुलिस सेवा विभाग और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में काम करने वालों के लिए है.

3. सफेद पासपोर्ट

अन्य सभी पासपोर्टों में सफेद रंग को सबसे शक्तिशाली माना जाता है. केवल भारत सरकार के अधिकारी ही सफेद पासपोर्ट के लिए पात्र हैं. यह उस धारक को जारी किया जाता है जो आधिकारिक उद्देश्य के लिए विदेश यात्रा कर रहा है ताकि आव्रजन अधिकारियों और सीमा शुल्क के लिए सरकारी अधिकारियों की पहचान करना और उनके अनुसार व्यवहार करना आसान हो.

4. ऑरेंज पासपोर्ट

हमने 2018 में भारतीय नागरिकों के लिए जारी किए गए पासपोर्ट में एक बड़ा बदलाव देखा. वह तब था जब सरकार ने नारंगी रंग के पासपोर्ट लॉन्च करने की घोषणा की थी, और उन्होंने भारतीय पासपोर्ट में एड्रेस पेज को प्रिंट करना बंद कर दिया था. नया पासपोर्ट पिछले कुछ वर्षों से हमारे द्वारा उपयोग किए जा रहे पासपोर्ट से बिल्कुल अलग दिखता है. एक चिकना डिजाइन और साफ पन्नों के साथ संशोधित पासपोर्ट बहुत अच्छे लगते हैं.

विदेश मंत्रालय ने ईसीआर नागरिकों के लिए नारंगी रंग की मुहर के साथ पासपोर्ट होना अनिवार्य कर दिया है. स्टाम्प आधारित पासपोर्ट लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य अशिक्षित नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. मूल रूप से, ये पासपोर्ट लोगों को नौकरी की तलाश में अंतरराष्ट्रीय देशों में शोषण से बचाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. साथ ही, यह परिवर्तन ईसीआर सत्यापन और उत्प्रवास प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें