29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best 10 Water Parks of India: चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाएंगे ये वॉटर पार्क, बिहार वॉटर पार्क भी है शामिल

Best Water Parks of India: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए उपयुक्त होते हैं वाटर पार्क. यहां मौजूद तरह-तरह के राइड्स लोगों को सुकून और खुशी देते हैं. तो आइए आज आपको भारत के 10 वाटर पार्क के बारे में बताते हैं.

Best Water Parks of India: देश में मौसम का मिजाज काफी गर्म है, हर शहर हर राज्य धूप में जल रहा है. इस भीषण गर्मी में लोगों को सुकून भरे पल की तलाश है. ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक वाटर पार्क की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इसका कारण है चिलचिलाती धूप से बचने के लिए इन वाटर पार्क का सहारा लेना, जहां आप स्वीमिंग के साथ-साथ कई रोचक गेम्स का भी मजा ले सकते हैं. अगर आप भी धूप से परेशान होकर वाटर पार्क जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं भारत के टॉप 10 वाटर पार्क के बारे में:

वंडरला पार्क, बेंगलुरू

Wonderla Bangalore
Wonderla bangalore

बंगलुरू के मैसूर रोड पर मौजूद वंडरला एम्यूजमेंट पार्क का हिस्सा है वंडरला वाटर पार्क. यहां उपलब्ध 60 से अधिक राइड्स और कई तरह के खेल पर्यटकों को रोमांचित करते हैं.

वॉटर किंगडम, मुंबई

Water Kingdom, Mumbai
Water kingdom, mumbai

यह मुंबई के प्रसिद्ध पार्कों में से एक है. यहां मौजूद जंगल थीम पर आधारित वाटर पार्क पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है.

एडलब्स एक्वा इमैजिका, खोपोली

Adlabs Aquamagica, Pune
Adlabs aquamagica, pune

यह वाटर पार्क पुणे से करीब 100 किमी दूर खोपोली में स्थित है. ग्रीस के खूबसूरत शहर मायकोनोस पर आधारित यह वाटर पार्क मुंबई और पुणे के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.

फन एन फूड विलेज, नागपुर

Fun 'N' Food Village, Nagpur
Fun ‘n’ food village, nagpur

यह वाटर पार्क पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहता है. फन एन फ़ूड विलेज में मौजूद लेज़ी रिवर और ट्यूब स्लाइड्स जैसे राइड्स, इसे आकर्षक बनाते हैं.

जीआरएस फैंटेसी पार्क, मैसूर

Grs Fantasy Park, Mysore
Grs fantasy park, mysore

यह एक लोकप्रिय मनोरंजन पार्क है, जो पर्यटकों को विस्तृत विकल्प प्रदान करता है. यहां एक्वा रेसर, पेंडुलम स्लाइड, क्रेजी क्रूज और ड्रैगन्स डेन पार्क जैसे रोमांचकारी सवारी से लेकर स्नो स्लेज, स्विंग चेयर, एक्वा डांस फ्लोर और बेबी ट्रेन जैसे पारिवारिक और बच्चों की सवारी भी मौजूद है. जो इस वाटर पार्क को खास बनाती है.

ओशियन पार्क, हैदराबाद

Ocean Park, Hyderabad
Ocean park, hyderabad

ओशियन पार्क हैदराबाद का लोकप्रिय वाटर पार्क है, जो परिवार के साथ जाने के लिए उपयुक्त है. यहां की रोमांचक वॉटर राइड्स इसे पर्यटकों के बीच मशहूर बनाती है.

Also ReBest Places in Jamshedpur: जमशेदपुर घूमने का है प्लान, तो ये 5 जगहें रहेगी शानदारad:

जलधारा वॉटर वर्ल्ड, अहमदाबाद

Jaldhara Water World, Ahmedabad
Jaldhara water world, ahmedabad

अहमदाबाद के मणिनगर में स्थित जलधारा वाटर वर्ल्ड कांकरिया झील के पास मौजूद है. यह वाटर पार्क बच्चों और बड़ों दोनों के बीच प्रसिद्ध है. यहां आकर गर्मी के दिनों में सुकून का एहसास होता है.

वंडरला , कोच्चि

Wonderla, Kochi
Wonderla, kochi

कोच्चि का वंडरला पार्क भारत के सबसे पुराने और बड़े थीम पार्क में से एक है. 82 एकड़ क्षेत्र में फैला यह पार्क स्वच्छता और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. यहां मौजूद वाटर पार्क आकर्षक सवारी और गतिविधियों के लिए मशहूर है.

फनटेशिया वॉटर पार्क, बिहार

Funtasia Water Park, Bihar
Funtasia water park, bihar

फनटेशिया वाटर पार्क सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है. यहां मौजूद अलग-अलग तरह की पानी की सवारी और पानी आधारित गतिविधियां आकर्षण का मुख्य केंद्र है.

अप्पू घर, पुणे

Appu Ghar, Pune
Appu ghar, pune

अप्पू घर “पुणे के मिनी डिज्नीलैंड” के नाम से प्रसिद्ध वाटर पार्क है, जिसे इंदिरा गांधी उद्यान भी कहा जाता है. यहां मौजूद रोमांचकारी राइड्स और मजेदार गतिविधियां पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं.

Also Read: Best Places in Patna: पटना घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो ये 5 जगहें हैं आपके लिए शानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें