20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Travel: Indigo ने हाथ से लिखे बोर्डिंग पास किए जारी, जानें क्या है कारण

Travel: दुनिया भर में अचानक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के कारण कई तरह के काम बाधित हो गए, जिसमें विमान सेवाएं भी शामिल थी. इसका असर कई देशों में देखने को मिला. इस स्थिति में इंडिगो ने हाथ से लिखकर यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी किए.

Travel: शुक्रवार को अचानक माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में गड़बड़ी आने के कारण विभिन्न देशों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस आउटेज का खामियाजा पूरी दुनिया को उठाना पड़ा. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण दुनिया भर में कंपनियों का कामकाज भी बाधित हुआ. इस दौरान भारत सहित जर्मनी, इंग्लैंड, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में एयरलाइंस, बैंकिंग, कॉरपोरेट और एटीएम का काम काफी प्रभावित हुआ. इस टेक्निकल आउटेज के दौरान इंडिगो ने अपने यात्रियों को हाथ से लिखकर बोर्डिंग पास जारी किए हैं. इन बोर्डिंग पास की फोटो भी सामने आई है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन को तकनीकी भाषा में मेगा आईटी आउटेज कहा जा रहा है.

Travel: क्या था सर्वर डाउन का कारण

आपको जानकारी होगी माइक्रोसॉफ्ट अपने कंप्यूटर सिस्टम को वायरस और साइबर अटैक से बचाने के लिए क्राउडस्ट्राइक नाम के एक सॉफ्टवेयर का उपयोग करती है. इस सॉफ्टवेयर की सेवाएं बड़ी कंपनियां सिक्योरिटी के लिए लेती हैं. क्राउडस्ट्राइक में अचानक आई अपडेट के कारण यह गड़बड़ी हुई. जितने कंप्यूटर पर क्राउडस्ट्राइक का यह अपडेट गया था वो सभी क्रैश हो गए.

Also Read: Sawan 2024 : इस बार भी कैलाश में भगवान शिव रह जाएंगे ‘प्यासे’, वजह चीन

Travel: किन क्षेत्रों में दिखा असर

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण कुछ देर के लिए पूरी दुनिया थम गई. इस आउटेज का असर कई देशों में पेमेंट सिस्टम से लेकर टेलीकम्युनिकेशन तक पर पड़ा. भारत में माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने के कारण सबसे ज्यादा असर विमान सेवाओं पर पड़ा. इस आउटेज की वजह से एशिया, अमेरिका और यूरोप सहित विभिन्न जगहों पर एयरपोर्ट में यात्रियों की लंबी लाइनें लग गई. कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी और बहुत सारे विमान की लैंडिंग स्थगित करनी पड़ी. सर्वर डाउन के कारण एयरलाइन के साथ-साथ इंटरनेट और बैंकों व फोन सेवा देने वाली कंपनियों का भी कामकाज रूक हो गया. इस आउटेज के कारण अमेरिका में 1100 से ज्यादा उड़ाने रद्द करनी पड़ी. ब्रिटेन के स्वास्थ्य और रेल सेवाओं में भी इसका असर देखने को मिला.

Also Read: International Tourism: इंटरनेशनल वेकेशन पर जाने में वीजा कर रहा परेशान, तो आ जाइए ये वीजा फ्री देश

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें