Travel Tips: विदेश यात्रा करना हर किसी को पसंद होता है. सभी चाहते हैं जिंदगी में एक बार विदेश जरूर घूमें. मगर अकसर देखा जाता है बजट की कमी के कारण लोग अपनी ट्रिप कैंसिल कर देते हैं. ऐसे में जरूरी है कुछ ट्रैवल टिप्स के बारे में जानना, जो आपकी यात्रा आसान और सस्ती बना देती है. विदेश घूमने के शौकीन लोगों के लिए ये सुझाव काफी शानदार है. अगर आप भी कम बजट में विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो जरूर अपनाएं ये ट्रैवल टिप्स:
पूरी यात्रा का प्लान बनाएं
कम बजट में विदेश घूमने के लिए सबसे जरूरी है प्लानिंग. विदेश यात्रा पर निकलने से पहले आपको पूरी तरह से तैयारी कर लेनी होगी कि आप किस देश के शहर में कितना समय बिताएंगे, वहां आपका खर्च कितना आएगा. आप किस रूट से अपनी यात्रा तय करेंगे और इस दौरान कहां रुकेंगे.
सस्ते होटल और होम स्टे बुक करें
सस्ते बजट में आप विदेश यात्रा तय कर रहे हैं तो कोशिश करें महंगे होटल और हॉस्टल बुक करने के बजाय सस्ते होटल और होम स्टे बुक करें. अगर आपको अपने डेस्टिनेशन पर डॉर्म मिल जाए तो वह और भी बेहतर होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि महंगे होटल की तुलना में डॉर्म और होम स्टे काफी सस्ते होते हैं. यहां रहना भी आरामदायक होता है.
लोकल फूड का स्वाद चखें
जब कभी विदेश यात्रा पर जाएं जितना हो सके लोकल फूड एक्सप्लोर करने की कोशिश करें. लोकल फूड किसी भी जगह के पारंपरिक व्यंजन होते हैं जिनमें वहां की संस्कृति झलकती है. इसके अलावा लोकल फूड फैंसी रेस्टोरेंट के खाने की तुलना में सस्ते भी होते हैं.
प्लेन टिकट की प्री बुकिंग कर लें
अगर आपके पास पैसे है, तो आप अचानक यात्रा तय कर सकते हैं. मगर कम बजट में यात्रा करने के लिए आवश्यक है की विदेश यात्रा से पहले आप प्लेन के टिकट की प्री बुकिंग कर लें. ऐसा करने पर आपको टिकट कुछ सस्ते दाम में मिल जाता है.
लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
विदेश में सैर के दौरान कोशिश करें की कैब या टैक्सी बुक करने के बजाय लोकल ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें. ये आपको पूरे डेस्टिनेशन का कम बजट में भ्रमण करवाएंगे.
Also Read: Travel Tips: पहाड़ों में होटल बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान
जरूर देखें: