Telangana Tourism: “निजामों का शहर”, हैदराबाद है घुमक्कड़ों के लिए बेमिसाल

Telangana Tourism: हैदराबाद शहर अपने आलीशान इमारतों और लजीज खानों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. नवाबों का यह शहर अपने समृद्ध इतिहास के लिए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल है. तो आइए आज आपको बताते हैं हैदराबाद शहर से जुड़े रोचक तथ्य.

By Rupali Das | June 28, 2024 3:44 PM

Telangana Tourism: अपने हीरे और मोती के व्यापार के लिए विश्व विख्यात हैदराबाद शहर, एक सांस्कृतिक केंद्र है. इस शहर को कुतुब शाही सुल्तान मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने 1591 ई. में बसाया था. यह शहर घूमने के शौकीन लोगों के लिए खास है. हैदराबाद में मौजूद चारमीनार, गोलकुंडा किला, रामोजी फिल्म सिटी और मक्का मस्जिद जैसी खूबसूरत इमारतें निजामी शानो-शौकत की मिसाल है. यह शहर अपने आलीशान और नवाबी ठाठ-बाट के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर है. इस कारण हैदराबाद को “निजाम का शहर” भी कहा जाता है.हैदराबाद शहर अपने उन्नत भारतीय-अरबी शैली भव्य वास्तुशिल्पीय रचना, सौंदर्य और समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है.

Also Read: Jharkhand Tourism: साल के पेड़ों से घिरा यह नेशनल पार्क दिखता है बेहद खूबसूरत

Telangana Tourism: क्यों है “मोतियों का शहर” नाम से मशहूर

नवाबी परम्परा के लिए मशहूर हैदराबाद शहर की शाही हवेलियां और निजामों की संस्कृति के बीच हीरे और मोती उभर कर सामने आए. यह शहर चारमीनार के इर्द-गिर्द बसा हुआ है, जिसके बगल में गुलजार हौज और लाड-बाजार जैसे मशहूर बाजार है. हैदराबाद शहर सदियों से पूरी दुनिया में मोती और मोती के बने आभूषणों की पूर्ति करता है. यह शहर मोतियों के व्यापार के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इस कारण हैदराबाद को “मोतियों का शहर” नाम से भी जाना जाता है. हैदराबाद अपने अनोखे और उन्नत इतिहास के लिए प्रख्यात है, जिसे यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत विरासत होने की मान्यता भी प्राप्त है. यह एक अद्भुत कॉस्मोपॉलिटन शहर है, जो सालों से मुस्लिम-हिंदू सौहार्द का प्रतीक है. यहां ईसाई, हिन्दू , इस्लाम और जैन समुदाय मानने वाले लोग रहते हैं. यहां कि संस्कृति काफी अनोखी है, जिसमें प्राचीन हिंदू परंपरा और इस्लामी परंपराओं का अद्भुत मिश्रण है. हैदराबाद शहर अपने विकसित, उन्नत और समृद्ध इतिहास व वर्तमान के लिए मशहूर है.

Telangana Tourism: यहां मौजूद है दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी

हैदराबाद शहर में मौजूद “रामोजी फिल्म सिटी” को दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. यह स्टूडियो लगभग 2000 एकड़ में फैला विशाल क्षेत्र है, जिसे तेलुगु मीडिया टाइकून रामोजी राव ने बनाया है. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भी प्रमाणित किया गया है.

Also Read: Bihar Tourism: घूमने के लिए शानदार है ककोलत का ये खूबसूरत झरना

Next Article

Exit mobile version