मेंढक जैसा दिखता है ये टापू, बिलासपुर से बस 25 किमी है दूर

Chhattisgarh Tourism: मदकू द्वीप प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत उदाहरण है. जो प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक अवशेषों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. तो चलिए आज आपको बताते हैं मदकू द्वीप के बारे में.

By Rupali Das | June 20, 2024 8:20 PM

Chhattisgarh Tourism: छत्तीसगढ़ राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों के लिए प्रसिद्ध है. यहां कई झरने, गुफाएं, नदियां, पहाड़ और वन्य अभ्यारण है, जो पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. यहां की जैव विविधता और पर्यावरण पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं. यहां कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जो छत्तीसगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करती हैं. यहां स्थित मदकू द्वीप प्रकृति के खूबसूरत परिदृश्यों से बना वह स्थान है, जहां आकर लोगों को शांति और सुकून मिलता है. यह द्वीप अपने इतिहास और अनुपम सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप भी प्रकृति के अनोखे दृश्यों के बीच स्थित ऐतिहासिक विरासत को देखना चाहते हैं, तो चले आइए मदकू द्वीप.

Chhattisgarh Tourism: कहां मौजूद है यह द्वीप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शिवनाथ नदी के पास स्थित है मनमोहक मदकू द्वीप. बिलासपुर से 25 किमी दूरी पर मौजूद यह द्वीप मेंढक के आकार का होने के कारण मदकू द्वीप कहलाता है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इसकी दूरी लगभग 79 किमी है. यह द्वीप अपने नए और पुराने मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है.

Also Read: Chhattisgarh Tourism: फोटोग्राफी के हैं शौकीन, तो आपके लिए खास है तीरथगढ़ फॉल

Chhattisgarh Tourism: ऐतिहासिक मंदिरों से समृद्ध है मदकू द्वीप

अनुपम सौंदर्य का प्रतीक मदकू द्वीप अपने ऐतिहासिक मंदिरों और पुरातात्विक महत्व के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. इस हरे-भरे वातावरण से परिपूर्ण सुरम्य स्थान का क्षेत्रफल लगभग 24 हेक्टेयर है,जहां खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को प्राचीन काल के कई ऐतिहासिक अवशेष मिले हैं. इसमें प्राचीन मंदिरों और प्रागैतिहासिक पत्थर के औजार से लेकर ऐतिहासिक शिलालेख, सिक्के और देवी-देवताओं की अनेक मूर्तियां भी मिली हैं. इसमें खुदाई के दौरान भगवान शिव, गणेश और नंदी समेत अन्य देवी-देवताओं के कुल 19 मंदिर मिले हैं, जो धार्मिक केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है. द्वीप पर मौजूद ऐतिहासिक अवशेष पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. शिवनाथ नदी को दो भागों में बांटता मदकू द्वीप हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप नाम से भी प्रचलित है. इस द्वीप पर मौजूद शिलालेख ब्राह्मी और शंख लिपि में लिखे हुए हैं जो समृद्ध इतिहास का प्रतीक है. यहां की खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली है. मदकू द्वीप पर पर्यटक पर्यावरण के मनोरम दृश्य और ऐतिहासिक अवशेषों को देखने आते हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक इस खूबसूरत द्वीप पर घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं. मदकू द्वीप ऐतिहासिक, पुरातात्विक और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

Also Read: Chhattisgarh Tourism: वन्यजीव उद्यान देखने की है चाह, तो आइए इंद्रावती नेशनल पार्क

Next Article

Exit mobile version