29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: जमशेदपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, चक्रधरपुर में है रैक

Vande Bharat Express- जमशेदपुरवासियों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. टाटा से पटना और टाटा से पुरी का सफर उनके लिए आसान हो जाएगा. रैक चक्रधरपुर में रखा हुआ है.

Vande Bharat Express- जमशेदपुर से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अगस्त महीने में उन्हें दो नई ट्रेनों में सफर करने का मौका मिल सकता है. इनमें से दो वंदे भारत एक्सप्रेस व एक सप्ताहिक एक्सप्रेस है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर (टाटा) से पुरी और टाटा-पटना मार्ग पर चलेगी, वहीं टाटा से जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस को चलाने पर विचार किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि देशभर में कई बड़ी रेल योजनाओं और वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा 15 अगस्त से पहले होगी. इन ट्रेनों के परिचालन को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, इस्ट कोस्ट रेलवे जोन और पूर्व मध्य रेलवे जोन में तेजी से तैयारी चल रही है.

सिर्फ 7 घंटे में पहुंच जायेंगे टाटा से पटना

टाटानगर से पटना के बीच की दूरी 496 किलोमीटर है और यह सफर वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे में तय करेगी. यह ट्रेन पुरुलिया-अनारा- भोजूडीह – महुदा – गोमो – कोडरमा – गया – जहानाबाद होते हुए जायेगी. टाटा से पटना की ओर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का एक रैक जिसमें 9 कोच हैं, वह चक्रधरपुर यार्ड में खड़ा है. टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बगल में वाशिंग लाइन को इसके मेनटेनेंस के लिए तैयार किया जा रहा है.

Read Also : बिहार में जमशेदपुर के कांवड़िये की करंट लगने से मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

टाटा से जयनगर चलेगी एक कोच

रेलवे ने टाटानगर से जयनगर तक ट्रेन को चलाने की घोषणा कर दी है और 15 अगस्त से पूर्व इसके चलने की घोषणा की जायेगी. इस ट्रेन के चलने से दरंभगा और जयनगर की ओर जाने वाले मिथिलांचल के रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इस ट्रेन को टाटानगर से चलने वाले टाटा-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस के रैक से ही चलाया जाएगा. फिलहाल टाटा-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस का रैक टाटानगर में रखा हुआ है.

टाटा-वाराणसी या टाटा-पटना के बीच चलेगी वंदे भारत

चक्रधरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस की नौ कोच वाला एक रैक पहुंच गया है. इस रैक को टाटा-वाराणसी या टाटा-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से वहां के स्थानीय लोग टाटा से पटना के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग कर रहे थे. अब यह संभावना है कि इस रैक का इस्तेमाल करके हफ्ते में तीन दिन पटना और तीन दिन वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जायेगी.

Read Also: Shravani Mela 2024: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रही बाबा नगरी, अरघा से जलार्पण कर रहे कांवरिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें