15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi Street Food: बनारसी चाट से लेकर कचौड़ी तक, इन स्ट्रीट फूड्स के लिए फेमस है बनारस

Varanasi Street Food: अगर आप भी बना रहे हैं बनारस घूमने का प्लान, तो गलती से भी इन स्ट्रीट फूड को ट्राई करना ना भूलें.

Varanasi Street Food: महादेव की नगरी काशी यानि वाराणसी जिसे लोग बनारस के नाम से भी जानते हैं, वह यूं तो मंदिरों और वहां के खूबसूरत घाट और गंगा नदी के लिए मशहूर है है लेकिन एक और चीज जो बनारस को काफी मशहूर बनाती है वो है वहां का स्ट्रीट फूड, वहां की स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने लोग देशभर से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से आते हैं, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे बनारस के कुछ आज मशहूर स्ट्रीट फूड के बारे में जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.

बाटी चोखा

Bati Chokha
Varanasi street food: बनारसी चाट से लेकर कचौड़ी तक, इन स्ट्रीट फूड्स के लिए फेमस है बनारस 6

बनारस के लगभग गलियों में आपको बाटी चोखा नामक डिश देखने को मिलेगी, इस डिश में गेहूं के आटे की बाती होती है जिसमें भुना हुआ चना दाल और सत्तू भरा हुआ होता है. इसके साथ स्वादिष्ट आलू टमाटर और बैंगन का चोखा सर्व किया जाता है.

टमाटर चाट

Tamatar Chat
Varanasi street food: बनारसी चाट से लेकर कचौड़ी तक, इन स्ट्रीट फूड्स के लिए फेमस है बनारस 7

अगर आप बनारस जाने वाले हैं तो गलती से भी वहां की टमाटर चाट टेस्ट करना ना भूलें, ये वहां की खासियत है और दूर दूर से लोग वहां इसे ट्राई करने आते हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: प्रकृति से प्यार और घूमने का है विचार, तो चले आइए जमशेदपुर के जुबिली पार्क

ठंडाई

Thandai
Varanasi street food: बनारसी चाट से लेकर कचौड़ी तक, इन स्ट्रीट फूड्स के लिए फेमस है बनारस 8

बनारस में कई प्रकार की ठंडाई आपको देखने को मिलेगी और वहां की खास बात ये है कि वहां उसे मिट्टी के कुल्हड़ में सर्व किया जाता है वो भी रबड़ी और मेवों के साथ, तो इसके स्वाद को और भी बढ़ा देते हैं.

Also Read:

बनारसी पान

Banarasi Paan
Varanasi street food: बनारसी चाट से लेकर कचौड़ी तक, इन स्ट्रीट फूड्स के लिए फेमस है बनारस 9

बनारस की पान की चर्चाएं तो इस कदर मशहूर हैं कि बॉलीवुड के गानों में भी इसका जिक्र किया गया है, इसलिए जब आप बनारस जाएं तो एक बार बनारसी पान तो टेस्ट करना बनता है.

बनारसी कचौड़ी

Banarasi Kachori
Varanasi street food: बनारसी चाट से लेकर कचौड़ी तक, इन स्ट्रीट फूड्स के लिए फेमस है बनारस 10

बनारस के लोगों के बीच वहां की क्रिस्पी कचौड़ी और आलू की सब्जी काफी मशहूर है, कचौड़ी में भी आपको कई अलग अलग ऑप्शंस वहां मिल जायेंगे, तो कम से कम एक दिन आप नाश्ते में कचौड़ी सब्जी जरूर खाएं.

Also Read: Best Hotel In Varanasi: वाराणसी में ठहरने के लिए ढूंढ रहे हैं लग्जरी और बेस्ट होटल्स तो ये रहा लिस्ट, देखिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें