11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस Monsoon में घूमें कर्नाटक की इन जगहों पर, देखिए लिस्ट

मानसून के सीजन में कर्नाटक घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है. यहां के बेहतरीन नज़ारे आपका दिल जीतने के लिए काफी है. तो चलिए जानते हैं कर्नाटक में घूमने लायक जगहों के बारे में विस्तार से.

Karnataka: कर्नाटक भारत का एक राज्य है जो दक्षिण भारत में स्थित है. यह राज्य दक्षिण भारतीय प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर और विविधता के लिए जाना जाता है. कर्नाटक भारत का सातवां सबसे बड़ा राज्य है. कर्नाटक धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोन से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. यहां कई प्रमुख धार्मिक स्थल और मंदिर हैं. यहां कुछ खूबसूरत और रोमांचक जगहें हैं जहां लोगों को जरूर घूमने जाना चाहिए. अगर आप कर्नाटक घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइए जानते हैं विस्तार से.

नंदी हिल्स

नंदी हिल्स एक पर्यावरणीय और पर्यटन स्थल है जो कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर के पास स्थित है. यह एक प्रमुख पर्यटन और तिर्थ स्थल है जो लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. नंदी हिल्स में कई प्रमुख स्थल हैं, जिनमें नंदी हिल्स शिखर, भोग विश्वानाथ टेम्पल, योगी नंदीश्वर टेम्पल आदि शामिल हैं. यहां देश-विदेश से पर्यटक सैर करने आते हैं.

हम्पी कर्नाटक में स्थित एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. यह एक प्राचीन और ऐतिहासिक नगरी थी, जो 14वीं से 16वीं सदी तक विजयनगर साम्राज्य की राजधानी रही थी. विजयनगर साम्राज्य एक समृद्ध और प्रभावशाली साम्राज्य था, जिसमें शैव और वैष्णव धर्म के प्रसिद्ध मंदिरों ने इसे धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र बनाया था. यहां विशाल गुप्त मंदिर, विजय विठल मंदिर, हजार रामा मंदिर, विरूपाक्षा मंदिर और विट्ठलास्वामी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल हैं. ऐसे में जगह आप कर्नाटक विजिट करने आ रहे हैं तो इन जगह पर जरूर सैर करें.

मूडबिद्री (Moodabidri) कर्नाटक में खास पर्यटन स्थल है. यह दक्षिण भारतीय राज्य के डक्षिणी-पश्चिम तट के निकट स्थित है और उडुपी जिले में है. मूडबिद्री धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोन से विशेष महत्व रखता है, जो श्रीक्षेत्र या जैन पिठ (Jain Mutt) के रूप में भी जाना जाता है. एक प्राचीन जैन स्थल है जिसमें अनेक जैन मंदिर हैं. यहां के मंदिर जैन तीर्थंकरों के समर्पित हैं और उन्हें विशेष भक्ति और सम्मान से देखा जाता है. श्री 1008 बहुभलि तीर्थ जी के समर्पित बाहुबली स्तम्भ यहां का प्रमुख धार्मिक चिह्न है. इसके अलावा यहां जैन मठ है. मूडबिद्री में श्री काल जैन मठ भी स्थित है जो जैन संप्रदाय के धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है. यहां अनेक जैन स्कूल और अनुसंधान संस्थान भी हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम मानकों के साथ ज्ञान देने का काम करते हैं. बता दें कर्नाटक अगर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन खूबसूरत  जगहों पर घूम सकते हैं. क्योंकि इन जगहों पर हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने जाते हैं.

बड़ी बादामी

बड़ी बादामी के गुप्त मंदिर (Badami Cave Temples) कर्नाटक राज्य में स्थित हैं. ये मंदिर बादामी नगर पालिका के सीमित अंदर स्थित हैं. यह एक प्रसिद्ध पर्वतीय प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे हुए इतिहासिक स्थल हैं और चालुक्य राजवंश के शासकों ने 6वीं और 7वीं सदी में इन मंदिरों का निर्माण करवाया था. मंदिर पट्टदकलू स्थान से भी नजदीक हैं जो एक और प्रसिद्ध चालुक्य स्थल है. अगर आप कर्नाटक घूमने जा रहे हैं तो इस जगह पर एक बार फिर से विजिट करें.

मैसूर

मैसूर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मैसूर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और इसे “संघम नगर” के नाम से भी जाना जाता है. मैसूर भारतीय संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों, विशेष आदर्शों और सुंदर पर्यावरण के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ कई महत्वपूर्ण स्थल हैं, जैसे कि मैसूर पैलेस, चमुंडी हिल्स, मैसूर जगमोहन पैलेस है.

Also Read: दार्जिलिंग में घूमने की सबसे अच्छी जगह, देखते हो जाएंगे मुरीद

उडुपी कर्नाटक में स्थित एक महत्वपूर्ण नगर है. यह दक्षिण भारतीय राज्य के पश्चिमी तट पर स्थित है और अरब सागर के किनारे बसा है. उडुपी को भारतीय विद्या पीठ के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है. यह एक प्राचीन सांस्कृतिक नगर है और हिंदू धर्म के प्रसिद्ध आचार्य मध्वाचार्य के नाम से भी जाना जाता है. यह अपने प्राचीन और परंपरागत मंदिरों के लिए विख्यात है, जिनमें श्रीकृष्ण मंदिर और अनन्तेश्वर मंदिर शामिल हैं. उडुपी का सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख धार्मिक स्थल श्रीकृष्ण मंदिर है. यह मंदिर श्रीकृष्ण भगवान के समर्पित है और हिंदू धर्म के एक प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है. इसके अलावा अनन्तेश्वर मंदिर भगवान विष्णु के समर्पित है और इसका नाम अनन्तशायी विष्णु के नाम से आया है. यह मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक माहात्म्य के कारण दर्शनीय स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें