West Bengal Tourism: बंगाल के पारंपरिक खाने से लेकर संस्कृति तक को दर्शाता है दुर्गापुर

West Bengal Tourism: बंगाल का दुर्गापुर शहर अपने प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और बंगाली परंपराओं के लिए सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है. आइए जानते हैं आखिर क्यों दुर्गापुर शहर खास है.

By Rupali Das | July 22, 2024 1:30 PM
an image

West Bengal Tourism: पश्चिम बंगाल भारत का वह राज्य है जो अपनी कला, संस्कृति और स्वादिष्ट भोजन के लिए दुनिया भर में मशहूर है. बंगाल के दुर्गा पूजा से लेकर मिष्टी दोई तक के लोग दीवाने हैं. पूरे देश के कोने-कोने और विदेशों से लोग पश्चिम बंगाल केवल यहां की खूबसूरत संरचनाओं को देखने, हिल स्टेशन्स की वादियों में घूमने और यहां के लजीज व्यंजन खाने आते हैं. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और बिष्णुपुर जैसे शहर इसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करते हैं. बंगाल में मौजूद ऐसा ही एक पर्यटन स्थल है दुर्गापुर जिसके खाने से लेकर संस्कृति तक में बंगाल की परंपराएं झलकती हैं. अगर आपने भी बंगाल आने का प्लान बनाया है तो जरुर घूमें दुर्गापुर.

West Bengal Tourism: कैसे पहुंचे दुर्गापुर

पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले में स्थित दुर्गापुर शहर, कोलकाता और आसनसोल के बाद बंगाल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यह प्रसिद्ध शहर चंडीगढ़ के बाद भारत का दूसरा नियोजित शहर था, जो बंगाल का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है. यहां आप ट्रेन, बस, कार और हवाई जहाज के माध्यम से आसानी से आ सकते हैं. राजधानी कोलकाता से दुर्गापुर की दूरी करीब 171 किलोमीटर है. दुर्गापुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अंडाल जंक्शन है. जबकि इसका निकटतम एयरपोर्ट काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डा है. यह शहर देश के सबसे विकसित शहरों में से एक है. अपने स्टील प्लांट के लिए मशहूर दुर्गापुर शहर में बंगाल का पारंपरिक भोजन चखने पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. यहां का एग रोल, फिश करी, चमचम मिठाई और बंगाली फिश फ्राई लोगों को काफी पसंद आता है. यहां का रसोगुल्ला और मिष्टी दोई भी काफी स्वादिष्ट होता है.

Also Read: West Bengal Tourism: डुआर्स में प्रकृति के साथ जुड़ने मिलेगा मौका

West Bengal Tourism: यहां मौजूद हैं कई दर्शनीय स्थल

बंगाली परंपरा को झलकाते दुर्गापुर शहर में कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं, जहां घूमने काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां मौजूद सिटी सेंटर, पार्क, दुर्गापुर बैराज से लेकर कई धार्मिक जगहें प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं.

दुर्गापुर शहर के बीच में स्थित सिटी सेंटर को “हार्ट ऑफ दुर्गापुर” कहा जाता है, जो यहां आने वाले पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. सिटी सेंटर दुर्गापुर घूमने आए सैलानियों के लिए एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स, होटल्स,फूड स्ट्रीट, ब्रांडेड शोरूम, हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और रेस्तरां मौजूद हैं. यहां सालों भर पर्यटकों की भीड़ रहती है.

यहां स्थित दुर्गापुर बैराज प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल है. सिटी सेंटर से कुछ दूरी पर दोमादर नदी पर बना यह डैम प्रोजेक्ट काफी आकर्षक है. अपनी खास भौगोलिक स्थिति के लिए प्रसिद्ध इस जगह पर्यटकों को खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. इस डैम प्रोजेक्ट के अलावा दुर्गापुर में कई खूबसूरत उद्यान भी मौजूद हैं, जहां बड़ी संख्या में सैलानी घूमने जाते हैं. इस कारण दुर्गापुर को खूबसूरत उद्यानों का शहर भी कहा जा सकता है. दुर्गापुर शहर में इन प्रमुख पर्यटन स्थलों के अलावा और भी कई प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल मौजूद हैं.

Also Read: West Bengal Tourism: मिरिक झील पर नौका विहार का ले आनंद, एडवेंचर ट्रेकिंग और कैम्पिंग के लिए बेस्ट जगह

जरूर देखें:

Next Article

Exit mobile version