Loading election data...

West Bengal Tourism: इस पहाड़ से नजर आता है हिमालय का अनोखा नजारा

West Bengal Tourism: अपने शानदार दृश्यों के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय टाइगर हील बेहद आकर्षक जगह है. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में मौजूद यह पहाड़ हिमालय के अनोखे नजारों से पर्यटकों को रूबरू कराती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं टाइगर हिल से जुड़ी कुछ खास बातें.

By Rupali Das | July 13, 2024 3:17 PM
an image

West Bengal Tourism: हिमालय की गोद में बसा दार्जिलिंग शहर, अपने मनमोहक नजारों और खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने आते हैं. यह शहर पूर्वी हिमालय का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जहां लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं. अपनी खूबसूरती के कारण दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. दार्जिलिंग में घूमने लायक कई जगहें हैं. भारत के पश्चिम बंगाल में मौजूद दार्जिलिंग 7500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां मौजूद टाइगर हिल से हिमालय की माउंट कंचनजंगा के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. अगर आप भी खूबसूरत नजारों को देखने के शौकीन हैं तो जरुर आइए टाइगर हिल.

Also Read: West Bengal Tourism: ये शानदार समुद्र तट है कपल के लिए खास

West Bengal Tourism: कैसे पहुंचे टाइगर हिल

टाइगर हिल भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक दार्जिलिंग शहर में मौजूद है, जो पश्चिम बंगाल में स्थित है. 2000 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद दार्जिलिंग शहर अपनी खूबसूरती और चाय के लिए विश्व विख्यात है. टाइगर हिल दार्जिलिंग शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर मौजूद बर्फ से ढका पहाड़ है. इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन घूम स्टेशन है. हिमालय के खूबसूरत दृश्यों को दिखाने के लिए टाइगर हिल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली हुई है.

Also Read: West Bengal Tourism: मोतीझील पार्क में मोती जैसा चमकता है पानी

West Bengal Tourism: टाइगर हिल क्यों है इतना खास

टाइगर हिल दार्जिलिंग के सबसे मनमोहक नजारे दिखाता है, जो एक प्राचीन प्राकृतिक सौंदर्य है. लगभग 8400 फीट की ऊंचाई पर मौजूद टाइगर हिल से सनसेट और सनराइज का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई पड़ता है. टाइगर हिल से माउंट एवरेस्ट और माउंट कंचनजंगा का नजारा एक साथ अद्भुत दिखाई देता है. बादलों के बीच खड़ा बर्फ से ढका पहाड़ काफी शानदार दिखाई देता है, लोग दूर-दूर से इस अविस्मरणीय खूबसूरती देखने टाइगर हिल पहुंचते हैं. यह जगह अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. आप टाइगर हिल से हिमालय की श्रृंखलाओं की सुंदरता को निहार सकते हैं. दार्जिलिंग का टाइगर हिल भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

Also Read: West Bengal Tourism: हजारद्वारी पैलेस में जाने के लिए एक नहीं 1000 दरवाजे

Exit mobile version