World Biggest Snake: ये है दुनिया का सबसे बड़ा सांप, यहां जानिए नाम

World Biggest Snake: क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है. दरअसल अमेजन के रेनफॉरेस्ट में दुनिया का सबसे बड़ा सांप पाया गया है. जिसका नाम नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा है. चलिए जानते हैं विस्तार से….

By Shweta Pandey | February 23, 2024 7:08 PM

World Biggest Snake: सांप का नाम सुनते ही लोगों के मन में भय पैदा हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है. दरअसल अमेजन के रेनफॉरेस्ट में दुनिया का सबसे बड़ा सांप पाया गया है. जिसका नाम नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा है. चलिए जानते हैं विस्तार से….

दुनिया का सबसे बड़ा सांप का नाम?

World biggest snake

बात हो रही है दुनिया का सबसे बड़ा सांप की तो बता दें इसका नाम नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा है. जिसकी खोज वालइल्ड लाइफ टीवी प्रेजेंटर प्रॉफेसर फ्रीक वॉन्क (Freek Vonk) ने की है.

Snake

कितना लंबा है नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा सांप

नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा सांप का साइज करीब 26 फीट लंबा है और 200 किलो का है. इस सांप का सिर इंसान के सिर जितना बड़ा है.

भारत में सांप की प्रजाति

Snake

गौरतलब है कि भारत में सांप की 276 प्रजाति हैं. जिसमें से 36 प्रजाति मप्र में हैं. इसमें 60 सबसे ज्यादा जहरीले हैं. जिसमें किंग कोबरा भी शामिल है.

ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक सांप

बात हो रही है दुनिया के सबसे खतरनाक सांप की तो इस लिस्ट कोबरा सांप है. जो बेहद जहरीला होता है. इसके अलावा इंनलैंड ताइपन, सॉ-स्केल्ड वाइपर, ब्लैक माम्बा, बम्बू पिट वाइपर, हम्प नोज्ड पिट वाइपर, अंडमान पिट वाइपर और ईस्टर्न टाइगर स्नेक है. ये सांप बेहद खतरनाक और जहरीला होते हैं.

Next Article

Exit mobile version