Loading election data...

West Bengal Tourism : कोलकाता आने का है प्लान, तो दुनिया के सबसे लंबे कैंटिलीवर पुल पर जरूर आएं

West Bengal Tourism: हावड़ा ब्रिज दुनिया भर में मशहूर भारतीय इंजीनियरिंग का खूबसूरत उदाहरण है,जो हुगली नदी पर बना हुआ है. तो आइए आज आपको बताते हैं हावड़ा ब्रिज से जुड़ीं कुछ बातें.

By Rupali Das | June 22, 2024 4:16 PM

West Bengal Tourism: बंगाल में प्राचीन मंदिर, आश्रम, स्मारक और शाही हवेलियां पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. कोलकाता में मौजूद हावड़ा ब्रिज भी अपनी अदम्य संरचना के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यह ब्रिज हावड़ा शहर को कोलकाता से जोड़ता है.

कहां स्थित है यह ब्रिज

पश्चिम बंगाल में हुगली नदी पर स्थित हावड़ा ब्रिज अपनी तरह का दुनिया का छठा सबसे बड़ा पुल है. आप हावड़ा से कोलकाता या कोलकाता से हावड़ा आते वक्त इस ब्रिज पर आ सकते हैं. यह भारतीय इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण है.

Also Read: Must Visit Destinations of Kolkata: बंगाल ट्रिप को बनाना है यादगार, तो चले आइए कोलकाता की ये 6 जगहें

क्यों प्रसिद्ध है हावड़ा ब्रिज

हावड़ा ब्रिज, हुगली नदी पर स्थित एक विशाल स्टील ब्रिज है. यह ब्रिज दुनिया के सबसे लंबे कैंटिलीवर पुलों में से एक माने जाने वाला पुल है, जो पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है. हर दिन लाखों लोग पैदल और वाहनों के माध्यम से हावड़ा ब्रिज को पार करते हैं. यह ब्रिज अपनी नायाब इंजीनियरिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इस ब्रिज की विशेषता है कि यह पूरा पुल हुगली नदी के दोनों किनारों पर बने दो पायों पर टिका है, जिनकी ऊंचाई 280 फीट है. इन दोनों पायों के अलावा पूरे ब्रिज में स्पोर्ट के लिए एक भी पिलर नहीं है,जो इसे खास बनाते हैं.

Also Read: West Bengal Tourism: संगमरमर से बनी इस खूबसूरत इमारत का ब्रिटेन की महारानी से है खास नाता

हावड़ा ब्रिज को 3 फरवरी 1943 को जनता के लिए खोला गया था, पर आज तक इस ब्रिज का उद्घाटन नहीं हुआ है. इस ब्रिज का उल्लेख द्वितीय विश्व युद्ध में भी है, जब युद्ध के दौरान इस ब्रिज से कुछ ही दूरी पर दिसंबर 1942 में जापान का एक बम गिरा था, लेकिन फिर भी इस ब्रिज को कोई नुकसान नहीं हुआ और ब्रिज वैसा ही खड़ा रहा जैसे पहले था. रात के वक्त लाइट से सजा हावड़ा ब्रिज बहुत खूबसूरत दिखाई देता है. हावड़ा ब्रिज अपनी नायाब इंजीनियरिंग, मजबूती और खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

Next Article

Exit mobile version