23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Tourism: सुंदरबन की सुंदरता देखकर आप रह जाएंगे हैरान, जानें क्या है यहां की खासियत

West Bengal Tourism: बंगाल के दक्षिणी भाग में स्थित सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान खूंखार रॉयल बंगाल टाइगर का घर है. यहां विभिन्न विलुप्तप्राय जानवरों और दुर्लभ वनस्पतियों को संरक्षित किया गया है. तो चलिए आज आपको बताते हैं सुंदरबन और रॉयल बंगाल टाइगर से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

West Bengal Tourism: मैंग्रोव के घने जंगलों से घिरा हुआ सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान, रॉयल बंगाल टाइगर का घर है. यह पश्चिम बंगाल में मौजूद एक लोकप्रिय जगह है. यह राष्ट्रीय उद्यान विलुप्तप्राय जानवरों के संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध है. सुंदरबन यूनेस्को के वैश्विक धरोहर स्थल में भी शामिल है. सुंदरबन भारत और बांग्लादेश में फैला एक विशाल जंगल है, जो अपने समृद्ध प्राकृतिक संपदा, दुर्लभ वनस्पतियों और जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है. यहां आकर लोग खुद को पर्यावरण के साथ जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. सुंदरबन की हरियाली और यहां मौजूद कई जीव जंतु और विलुप्तप्राय जानवर लोगों में आकर्षण का मुख्य केंद्र है. सुंदरबन गंगा नदी के किनारे बसा हुआ एक डेल्टा है, जो दुनिया का एकमात्र ऐसा नदी डेल्टा है जहां बाघ पाए जाते हैं. पर्यावरण से प्यार करने वालों और जीव प्रेमियों के लिए सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान स्वर्ग है. अगर आप भी बंगाल आने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार जरुर विजिट करें सुंदरबन.

Also Read: West Bengal Tourism: खूबसूरत वादियों के बीच लेना चाहते हैं चाय की बेहतरीन चुस्की, तो चले आइए दार्जिलिंग

West Bengal Tourism: क्यों लोकप्रिय है सुंदरबन

सुंदरबन दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगलों में से एक है, जो विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा भी है. यह भारत और बांग्लादेश के करीब 10,000 वर्ग किमी में फैला हुआ है. वास्तव में सुंदरबन 38,500 वर्ग किमी में फैला खूबसूरत और मनोरम जंगल है, जिसका एक तिहाई हिस्सा पानी का है. सुंदरबन के जंगल का जो हिस्सा भारतीय सीमा के अंदर आता है, वो सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान कहलाता है. सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान के साथ-साथ टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व भी है. यहां के जंगलों में सुंदरी नाम के पेड़ अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जिस कारण इसका नाम सुंदरबन पड़ा. सुंदरबन रॉयल बंगाल टाइगर, गंगा और इरावाडी डॉल्फिन, खारे पानी के मगरमच्छ सहित विश्व स्तर पर लुप्तप्राय कई प्रजातियों के जीव-जंतुओं लिए महत्वपूर्ण है.

West Bengal Tourism: रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है सुंदरबन

सुंदरबन की बात हो और रॉयल बंगाल टाइगर का जिक्र ना हो तो बात अधूरी सी लगती है. सुंदरबन में पाए जाने वाले रॉयल बंगाल टाइगर को जानवरों के साम्राज्य का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है. रॉयल बंगाल टाइगर काफी तेज दिमाग के और बोल्ड होते हैं. ये पानी के अंदर छुपकर अपने शिकार का इंतजार करते हैं और मौका मिलते ही उन्हें दबोच लेते हैं. बाघ की यह प्रजाति बिल्ली के परिवार के सबसे अच्छे तैराक माने जाते हैं. यही कारण है सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान बाघ पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां देश-विदेश से लोग रॉयल बंगाल टाइगर का दीदार करने आते हैं. रॉयल बंगाल टाइगर की एक और खासियत है कि वह सुबह से शाम तक सक्रिय रहते हैं, ऐसा हो सकता है आप अनजान होकर सुंदरबन में घूम रहे हो पर यह बड़ी बिल्ली लगातार आप पर नजर रखे हुए रहती है. सुंदरबन जंगल वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स और पर्यावरण प्रेमी पर्यटकों के लिए बेहतरीन जगह है. सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान अपने खूबसूरत डेल्टा, मनमोहक जंगलों और खतरनाक बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है.

Also Read: West Bengal Tourism : कोलकाता आने का है प्लान, तो दुनिया के सबसे लंबे कैंटिलीवर पुल पर जरूर आएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें