Vishwanath Temple: इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से लोगों को मिलता है मोक्ष
Vishwanath Temple: भगवान शिव की पवित्र भूमि वाराणसी में मौजूद है, काशी विश्वनाथ मंदिर. इस मंदिर को भगवान शिव का साक्षात आशीर्वाद प्राप्त है. यहां आने वाले भक्तों को महादेव ऐश्वर्य प्रदान करते हैं. विश्वनाथ मंदिर आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास है. तो चलिए आपको बताते हैं इस मंदिर की विशेषता.
Vishwanath Temple: विश्व विख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहां भगवान भोलेनाथ के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग है, जो हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल में से एक है. मंदिर में स्थापित मुख्य देवता को विश्वनाथ या विश्वेश्वर के नाम से जाना जाता है, जिसका मतलब होता है ब्रह्मांड के भगवान. यही कारण है इस मंदिर को विश्वनाथ मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा है. यहां हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर को लेकर कई कथाएं और मान्यताएं प्रचलित हैं.
Vishwanath Temple: कैसे आएंगे काशी विश्वनाथ
विश्वनाथ मंदिर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौजूद है. चूंकि, वाराणसी को काशी नाम से भी जाना जाता है, इस कारण विश्वनाथ मंदिर काशी विश्वनाथ के नाम से दुनियाभर में मशहूर है. यहां आप ट्रेन, बस और हवाई जहाज से आ सकते हैं. वाराणसी में कुल 4 रेलवे स्टेशन मौजूद हैं, जो विश्वनाथ मंदिर के नजदीक मौजूद है. इस मंदिर से वाराणसी सिटी स्टेशन की दूरी करीब दो किमी, बनारस रेलवे स्टेशन की दूरी चार किमी और वाराणसी जंक्शन की दूरी लगभग 6 किमी है. यह मंदिर अपनी आध्यात्मिक शक्ति के लिए भक्तों के बीच लोकप्रिय है.
Also Read: Jagannath Rath Yatra: जानिए क्यों पुरी में पूजी जाती है भगवान जगन्नाथ की अधूरी मूर्ति
Vishwanath Temple: मोक्ष प्राप्ति के लिए है मशहूर
काशी का विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के प्रिय स्थानों में से एक है जिसका वर्णन पुराणों में भी मिलता है. इस मंदिर में भगवान शंकर राजराजेश्वर के स्वरूप में विराजमान हो अपने भक्तों को ऐश्वर्य प्रदान करते हैं. विश्व के प्राचीनतम नगर बनारस में स्थित यह ज्योतिर्लिंग दो हिस्सों में बंटा हुआ है. जिसमें दाहिने भाग में शक्ति स्वरूपा मां भगवती और बाएं भाग में स्वयं भोलेनाथ निवास करते हैं. यह दुनिया का एकमात्र ज्योर्तिलिंग हैं जहां शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं. आस्था का यह अद्भुत दृश्य केवल विश्वनाथ मंदिर में नजर आता है. आदिदेव शंकर और मां गंगा सहित 33 कोटि देवी-देवता के पवित्र तीर्थस्थल में मौजूद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने मात्र से लोगों को मोक्ष मिल जाता है. दुनिया भर से शिव भक्त भगवान शंकर के दर्शन करने विश्वनाथ मंदिर आते हैं. भगवान शिव का धाम होने के कारण सावन महीने में इसका महत्व बढ़ जाता है. हर रोज हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने मंदिर पहुंचते हैं. विश्वनाथ मंदिर में साक्षात भगवान शिव निवास करते हैं.
Also Read: आंखों की रोशनी कमजोर हो गई हो या कोई और दिक्कत, मुंगेर आइए…चंडिका मां सब दुख हर लेंगी