World Safest Countries: दुनिया के 5 सबसे सुरक्षित देश, जहां आप खुलकर कर सकते हैं मौज-मस्ती

World Safest Countries: आज के समय में पर्यटक सबसे असुरक्षित हैं. अगर आप घूमने के लिए सबसे सुरक्षित देश की तलाश में हैं तो चलिए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे सुरक्षित देशों के बारे में...

By Shweta Pandey | March 4, 2024 8:22 AM
an image

World Safest Countries: घूमने जा रहा टूरिस्टों के साथ आज के समय में कभी भी कुछ भी हो जा रहा है. ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा का खुद ध्यान रखना होता है. अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और ऐसी जगह इस बार ट्रैवल करना चाहते हैं जो देश सबसे सुरक्षित हो. आइए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे सुरक्षित देश…

दुनिया के 5 सबसे सुरक्षित देश कौन सा है…

आइसलैंड

Iceland

अगर आप घूमने के लिए ऐसा देश खोज रहे हैं तो सबसे सुरक्षित हो तो आइसलैंड जा सकते हैं. यहां पर बहुत कम आबादी है. इसके साथ ही ग्लोबल पीस इंडेक्स के मुताबिक आइसलैंड दुनिया का सबसे सेफ देश है. यहां आप आराम घूम सकते हैं.

सिंगापुर

Singapore

दुनिया में घूमने के लिए सबसे सुरक्षित देश सिंगापुर है. यहां अपराध करने वालों के खिलाफ कुछ सख्त कानून हैं. इसलिए यह देश दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है. यहां आप फ्री होकर घूम सकते हैं.

न्यूजीलैंड

New zealand

दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक न्यूजीलैंड है. इस देश में क्राइम बहुत ही कम है. यहां पर्यटक आराम से फ्री होकर घूम सकते हैं. इस साल आप अपनी फैमिली के साथ न्यूजीलैंड घूमने का प्लान बना सकते हैं.

स्विट्जरलैंड

Switzerland

स्विट्जरलैंड, रहने और घूमने के लिहाज से सबसे सुरक्षित देश है. अगर आप ऐसे देश की तलाश में हैं जो सेफ हो तो स्विट्जरलैंड जा सकते हैं. यहां महिलाएं सुरक्षित रहती हैं.

जापान

Japan

सबसे सुरक्षित देश की सूची में जापान का भी नाम शामिल है. यह देश उत्तर कोरिया और चीन के सबसे करीब है. इसके बावजूद भी जापान, एशियाई महाद्वीप का एक सुरक्षित और आर्थिक रूप से स्थिर देश है. यहां का कानून बहुत ही सख्त हैं. अगर आप घूमने के लिए सबसे सुरक्षित देश खोज रहे हैं तो जापान जा सकते हैं. वैसे यहां भारत से सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं.

Exit mobile version