23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trending footwear: ट्रेंडिंग फुटवियर के साथ कंफर्ट और स्टाइल को दें नया ट्विस्ट

Trending footwear: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की . आप कैसे ट्रेंडिंग फुटवियर के साथ अपने स्टाइल को नया ट्विस्ट दे सकते हैं जो आपके रोज़मर्रा के लुक को खास बना देंगे.

Trending footwear: एक अच्छा फुटवियर चुनना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपके स्टाइल को तो बखूबी दिखता है लेकिन सबसे जरूरी होता है किसी भी फुटवियर के साथ आपका कंफर्ट फील करना और जो आपके स्वास्थ्य को कोई नुकसान ना पहुचाएं, आप सोच रहे होंगे कंफर्ट तक तो सही है पर कोई फुटवियर स्वास्थ्य को नुकसान कैसे पहुंचा सकता है. जी, बिल्कुल पहुंचा सकता है अगर आपने ज्यादा हाई हील्स या ऐसे चुभने वाले फुटवियर ले लिए हैं तो आपके पैरों में सूजन की समस्या आ सकती है आपकी एरियों में तकलीफ हो सकती है. अगर आप भी अपने फुटवियर के साथ स्टाइल और कंफर्ट का सही मिश्रण चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. चलिए, जानते हैं कैसे आप ट्रेंडिंग फुटवियर के साथ अपने स्टाइल को एक नया ट्विस्ट दे सकते हैं.

सही साइज का हमेशा रखे ध्यान

आपके फुटवियर का फिटिंग सही होना चाहिए. अगर आपके जूते टाइट हैं या बहुत ढीले हैं, तो न सिर्फ आपका स्टाइल खराब होगा, आपको आराम भी नहीं मिलेगा. इसलिए, हमेशा ऐसे फुटवियर चुनें जो आपके पैरों को पूरी तरह से सपोर्ट करें और आरामदायक हों. ट्रेंडिंग फुटवियर चाहे कितना ही देखने में खूबसूरत क्यों न हो, सही फिटिंग के बिना वह आपके पैरो के बिल्कुल भी सूटेबल नहीं होता.

Also Read: Beauty Tips: रोज सुबह इस जूस का सेवन आपकी स्किन के लिए वरदान

Also Read: Beauty Tips: अब चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए नहीं पड़ेगी मेकअप की जरुरत, जानें क्या है तरीका

स्टाइलिश लेकिन आरामदायक सैंडल ही ले

इस साल, स्टाइलिश और आरामदायक सैंडल का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है. प्लैटफॉर्म सैंडल्स और फ्लैट्स के डिजाइन में आपको कई नई और आकर्षक वैरायटी मिलेंगी. ये सैंडल आपके रोज़मर्रा के काम से लेकर पार्टी और वेकेशन्स तक हर जगह फिट बैठते हैं. आप ऐसे सैंडल चुने जो आपके पैरों को आराम दे और साथ ही स्टाइलिश भी दिखे.

वर्कवियर के लिए ट्रेंडी लोफर्स

काम पर जाते समय भी स्टाइल और कंफर्ट को ध्यान में रखना जरूरी है. इस साल, ट्रेंडी लोफर्स का ट्रेंड बहुत है. ये लोफर्स आरामदायक हैं और आपके वर्कवियर को एक नया लुक भी देंगे. इन लोफर्स में अक्सर लेदर या सॉफ्ट फेब्रिक का उपयोग होता है, जो लंबे समय तक आपको आराम पहुंचाता है और आपके पेशेवर लुक निखारता है.

स्नीकर्स के स्टाइलिश वेरिएंट्स

स्नीकर्स का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता हैं आजकल, स्नीकर्स के स्टाइलिश वेरिएंट्स भी आ रहे हैं जो न सिर्फ स्टाइलिश हैं बल्कि आरामदायक भी हैं. रंग-बिरंगे या डिजाइनर स्नीकर्स को आप कैज़ुअल आउटफिट्स के साथ आसानी से पेयर कर सकते हैं. ये आपके लुक को एक नया ट्विस्ट देंगे.

बूट्स जो हैं हर मौसम पॉपुलर

बूट्स का ट्रेंड बहुत पॉपुलर है. बूट्स सिर्फ सर्दियों के लिए नहीं होते, आजकल बूट्स के लाइटवेट और स्टाइलिश वेरिएंट्स भी आ रहे हैं. जिसे आप गर्मियों में भी पहन सकते हैं. चाहे वह एनकल बूट्स हो या लंबी बूट्स, इनमें कई वेराइटीज मिलती हैं जो आपके स्टाइल को एक नया लुक देती हैं और आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगे

फ्लिप-फ्लॉप्स आसान और कूल

गर्मियों में फ्लिप-फ्लॉप्स एक बेहतरीन ऑप्शन होते हैं. आजकल, फ्लिप-फ्लॉप्स के डिजाइन में भी बहुत इनोवेशन देखने को मिल रहा है. कुछ फ्लिप-फ्लॉप्स में कुशनिंग होती है, जिससे ये ज्यादा आरामदायक बन जाते हैं. इन्हें आप कैज़ुअल आउटफिट्स या बीच वेयर के साथ पेयर कर सकते हैं.

ट्रेंडिंग फुटवियर के साथ कंफर्ट और स्टाइल को कैसे नया ट्विस्ट दें?

ट्रेंडिंग फुटवियर में सही फिटिंग, स्टाइलिश डिज़ाइन, और आरामदायक वेरिएंट्स चुनकर आप अपने स्टाइल को नया ट्विस्ट दे सकते हैं. सैंडल, लोफर्स, स्नीकर्स, और बूट्स के सही चुनाव से आप स्टाइल और कंफर्ट दोनों को बनाए रख सकते हैं। अपने फुटवियर की देखभाल भी महत्वपूर्ण है ताकि वे लंबे समय तक उपयोगी और आकर्षक रहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें